छत्तीसगढ़ स्पेशल न्यूज़

…जब अटलजी की अस्थि कलश यात्रा में ठहाके लगाकर हंसते दिखे मंत्री, नाराज हुए प्रदेश अध्यक्ष और…

रायपुर। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थि कलश यात्रा राजधानी रायपुर पहुंची। श्रद्धांजलि सभा में दो मंत्री ठहके लगाते हुए दिखाई दिए।

इससे नाराज प्रदेशाधअयक्ष ने दोनों मंत्रियों को फटकार लगाई। जिसके बाद दोनों शांत होकर बैठ गए। दरअसल यह वाक्या उस वक्त हुआ जब मंच पर मौजूद मंत्री बृजमोहन अग्रवाल और अजय चंद्राकर हंसते हुए दिखाई दिए।

मंच पर ही दोनों मंत्रियों के पास बैठे बीजेपी अध्यक्ष धरमलाल कौशिक नाराज हो गए। कौशिक ने दोनों को डांट लगा दी।
इसके बाद दोनों मंत्री चुप हो गए।

आपको बता दें कि गुरुवार को अस्थि कलश यात्रा भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर पहुंची थी। कार्यक्रम में मंच पर बैठे अजय चंद्राकर ने राष्ट्रीय महासचिव सरोज पांडेय को मोबाइल पर डेंगू बीमारी को लेकर एक वीडियो दिखाया।

वीडियो देखकर दोनों मंत्री ठहके लगाने लग गए, वहीं चंद्राकर टेबल ठोकते हुए हंसते नजर आए। इसमें बृजमोहन ने भी उनका साथ दिया।

वहीं उनकी हंसी पर कांग्रेस ने भी पलटवार किया है। नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव ने कहा कि शोकसभा के मंच पर ऐसा होना अशोभनीय है। कितना आडंबर और दिखावा है, यह दिख रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.