दिल्ली मेट्रो ने जारी की एडवाइजरी
नई दिल्ली | दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) ने मेट्रो ट्रेन सेवा को लेकर एडवाइजरी जारी की है। जिसमें डीएमआरसी ने रविवार को दिल्ली मेट्रो की पीली लाइन के एक सेक्शन पर यात्री सेवाओं के शुरू होने को लेकर जानकारी देते हुए यात्रियों से इस एडवाइजरी को ध्यान में रखते हुए यात्रा करने की सलाह दी है। दिल्ली मेट्रो की ओर से कहा गया है कि 24 जुलाई को मेट्रो की येलो लाइन पर ग्रीन पार्क से कुतुब मीनार सेक्शन पर रेवेन्यू सेवाएं सुबह 7 बजे तक ही शुरू हो पाएंगी। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) की ओर से दी गई जानकारी में कहा गया है कि ग्रीन पार्क से कुतुबमीनार तक पहले से तय मरम्मत कार्य के चलते यात्रियों के लिए ट्रेन सेवाओं में कुछ बदलाव किया गया है। रविवार को सुबह 7 बजे से ही इस सेक्शन पर यात्री सेवाएं शुरू होंगी और यात्री मेट्रो ट्रेन सेवा का लाभ उठा पाएंगे। हालाकि इस दौरान ट्रेनों की फ्रीक्वेंसी कुछ देरी से रहेगी।