गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश में पहले चरण में गाजियाबाद जिले में मतदान होगा। इसको लेकर मोदीनगर में मतदाता संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने कार्यक्रम में कहा कि हम मंदिर बनाएंगे, देश भी बनाएंगे और देश की विरासत को भी सुरक्षित रखेंगे। उत्तर प्रदेश की राजनीति में जिन्ना का नाम नहीं लिया जाना चाहिए, किसानों के गन्ना का नाम लिया जाना चाहिए।
दुनिया का कोई मां का लाल इस सच्चाई को नहीं नकार सकता कि पीएम मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद भारत की प्रतिष्ठा अंतरराष्ट्रीय जगत में बढ़ी है।
रक्षामंत्री ने दावा किया कि 10 फरवरी को होने वाले पहले चरण के मतदान में भारतीय जनता पार्टी 2017 से ज्यादा सीटों पर जीत दर्ज करेगी। रोजगार के मुद्दे पर भी राजनाथ सिंह ने विपक्ष पर हमला बोला।
उन्होंने कहा कि सपा लोगों को भ्रमित करने का प्रयास कर रही है। उन्होंने सवाल पूछा कि अखिलेश यादव बताएं कि उनकी सरकार ने कितने युवाओं को रोजगार दिया।
इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बड़ा दिल दिखाते हुए तीनों कृषि कानून वापस लिए जिसका सभी किसानों ने स्वागत किया।
यह भी पढ़ें: बड़ा फैसला: दिल्ली में खत्म हुआ वीकेंड कर्फ्यू और ऑड-ईवन, मिली यह राहत
इससे पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ऐतिहासिक और पौराणिक सीकरी महामाया मंदिर में पहुंचकर पूजा-अर्चना की। उन्होंने मंदिर परिसर में ऐतिहासिक वट वृक्ष पर माल्यार्पण कर स्वाधीनता सेनानियों को नमन भी किया।
रिपोर्ट: अमित सिंह