एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड करने के बाद देशभर में डिप्रेशन जैसी बीमारी की चर्चा होने लगी है। सुशांत के खुदकुशी करने के बाद अब ये सेलेब्रिटी अपने मानसिक तनाव को लेकर खुलकर बोल रही है।
सोशल मीडिया पर डिप्रेशन के बारे में बताया
सोशल मीडिया पर अपने तनाव के बारे में बता रही है। भोजपुरी इंटस्ट्री की अभिनेत्री रानी चटर्जी ने अपने आप को डिप्रेशन जाने की बात को स्वीकार कर लिया है। इतना ही नहीं उन्होंने ये चेताया है कि वे खुद को नुकसान पहुंचा सकती हैं।
ये शख्स करता है फेसबुक पर भद्दे- भद्दे कमेंट
रानी चटर्जी ने अपने इंस्टा आईडी पर काफी बड़ा लेख लिखा है, उन्होंने मुंबई पुलिस को टैग करते हुए लिखा है कि मैं बहुत ज्यादा परेशान हो गई हूं। मैं हमेशा स्ट्रांग बने रहने की बात करती हूं…पर अब और बर्दाशत नहीं हो पा रहा है। एक शख्स पिछले कई सालों से मेरे बारे में अश्लील बातें फेसबुक पर लिख रहा है।
मुंबई पुलिल से भी की शिकायत
इस मामले में मैंने कई लोगों से बातचीत कीं। सभी ने यही मशवरा दिया कि उसको नज़रअंदाज कर दीजिए। वह शख्ख मेरे में फेसबुक पर ये लिखता है मैं मोटी हूं, मैं बुढ़िया हूं, इतने भद्दे- भद्दे कमेंट करता है। मैं इन सब बातों को लेकर कई सालों से डिप्रेशन में जा रही हूं। वह शख्स चाहता है कि मैं खुदकुशी कर लूं। मेरा मुंबई पुलिस से निवेदन है कि अगर मैं अपनी जान देती हूं तो मेरी मौत का जिम्मेदार सिर्फ धनंज्य सिंह ही होगा।
साइबर सेल में कर चुकी है शिकायत
इतना ही नहीं मैंने साइबर सेल में भी उसकी शिकायत की थी। वहां पर मुझसे कहा गया कि उसने कमेंट सेक्शन में तुम्हारा नाम नहीं लिखा था। पर मैं जानती हूं कि वो मेरे लिए लिखता है अब या तो आत्महत्या कर लूं अब और बर्दाशत नहीं हो पा रहा है।
ये भी पढें:- दादा की डेड बॉडी पर बैठकर रोता रहा पोता, आतंकियों ने की थी हत्या, सुरक्षाकर्मियों ने ऐसा बचाया
रिपोर्ट: तंजीम राणा