स्पेशल न्यूज़ हरियाणा

पति ने पत्नी के प्रेमी के गंडासे से काटे दोनों पैर मौके पर मौत,मामला दर्ज

सिरसा। पति ने पत्नी के प्रेमी को गंडासे से वारकर मौत के घाट उतार दिया है, जिसके बाद उसने पुलिस थाने में जाकर सरेंडर कर दिया हैं. बताया जा रहा है कि- पति ने प्रेमी को घर आने से कई बार रोका, लेकिन इसके बावजूद वह लगातार उसके घर आता रहा. हालांकि, इस मामले को लेकर पंचायत की गई.बाद में महिला के पति बलविंदर ने गुस्से में आकर गुरूप्रीत सिंह उर्फ गोरा की हत्या कर दी. इतना ही तेजधार हथियार गंडासे से उसके दोनों पैर को गंडासे मार- मार अलग कर दिए. गुरूप्रीत सिंह एक किसान परिवार से तालुक रखते है, जिसके दो बच्चे भी हैं.

वहीं,पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया है कि- पत्नी से अवैध संबंधों के चलते हत्या की, जिसके बाद सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही आरोपी बलविंदर सिहं और उसकी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है. हत्या में इस्तेमाल किए गए हथियार को बरामद कर लिया है.थाना प्रभारी ईश्वर सिंह ने आगे बताया कि- मृतक के भाई तरसेम सिंह के बयानों आधार पर आरोपियों पर मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.

रिपोर्टर – धर्मेंद्र, पटिकरा

Leave a Reply

Your email address will not be published.