पानीपत।मॉडल टाउन चौकी स्थित सुबह की सेर पर निकले बिल्डिंग कंस्ट्रक्टर की 3 तोले की सोने की चेन बाइक सवार बदमाश लूट कर फरार हो गए. बताया जा रहा है कि- चेन स्नेचर ने लाल रंग की बाइक पर सवार थे. साथ ही दोनों ही बदमाशों ने हेलमेट से मुंह को ढक रखा था. ये चेन लूट की पूरी घटना सड़क पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. इलाके में लगातार बदमाशों का आतंक बढ़ता जा रहा है.आए दिन लूट- पाट के मामले सामने आ रहे हैं.
इसके साथ ही सेक्टर 13/17 में चेन लूटने का मामला सामने आया है. ट्यूशचन टीचर लगभग 8 ग्राम सोने की चेन को बदमाशों ने झपट्टा मारकर लूट ले गए. बताया गया है कि -वह भी एक्सरसाइज करके घर की ओर लौट रही थी. इसके बाद पुलिस में बदमाशों पर केस दर्ज कराया गया. पुलिस चेन स्नेचरों की तलाश में जुट गई है. पुलिस सड़क पर लगे सीसीटीवी के फुटेज को भी खंगाल रही है.
रिपोर्ट- धर्मेद्र यादव, हरियाणा