Electricity
इंडिया न्यूज़ उत्तर प्रदेश

Lucknow Electricity: लखनऊ में बार-बार नहीं कटेगी बिजली, बनेंगे 34 नए उपकेंद्र, 15 लाख लोगों को मिलेगी राहत

Lucknow Electricity: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की बिजली व्यवस्था सुधारने के लिए 34 नए उपकेंद्र बनाए जाएंगे। ओवरलोड ट्रांसफार्मरों की क्षमता में बढ़ोतरी होगी। जर्जर पोल और तार भी बदले जाएंगे। इससे 15 लाख आबादी को परेशानी से निजात मिलेगी। यह फैसला कलेक्ट्रेट में रिवैम्प योजना को लेकर जिला विद्युत समिति की बैठक में हुआ। केन्द्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर के अनुसार, अस्थाई कनेक्शन से पहले ट्रांसफार्मर और तार की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। किसी को कनेक्शन बांस-बल्ली पर नहीं दिया जाए। नए कनेक्शन देने के लिए समयावधि का विशेष ध्यान रखा जाए।


उन्होंने कहा कि वास्तविक तरीके से बिजली का असिसमेंट किया जाए। किसी भी अधिकारी की ओर से अगर गलत बिल बनया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि अब गर्मी का मौसम आ रहा है।


पुराने ट्रांसफार्मर को बदला जाए-मंत्री
उससे पहले बिजली संबंधी समस्याओं को दुरुस्त करा लिया जाए। जो भी ट्रांसफार्मर पुराने हो गए है उनको बदला जाए। उन्होंने कहा कि हर नए उपकेंद्र में करीब पांच-छह करोड़ रुपये की लागत आएगी। सिस गोमती में 23 और ट्रांसगोमती में 11 उपकेंद्र बनेंगे। इसके अलावा, सिस गोमती में जैतीखेड़ा, नारायनपुर, गहरू, जेहटा, आईटीआई, आवास विकास गोकुलग्राम, सिसेंडी, बक्कस, बहरौली, गोपरामऊ, बारकट नगर, मनकौटी भतौईया, ऐशबाग, सैफालपुर, तालकटोरा, लोकबंधु, आरडीएसओ, आशियाना सेक्टर-एम1, ओल्ड आरटीओ, बालाघाट, न्यू नादान महल रोड पर उपकेंद्र का निर्माण किया जाएगा। इसके अलावा ट्रांसगोमती में देवा रोड, हुसड़िया, भसौरा, खदरा, विशेषखंड, विकासनगर, इंदिरानगर सेक्टर-25, प्रियदर्शिनी और कल्याणपुर में उपकेंद्र बनेगा।

गर्मी में निर्बाध बिजली आपूर्ति के निर्देश
उधर, गर्मी में निर्बाध बिजली मिले इसके लिए पावर कॉर्पोरेशन ने कवायद तेज कर दी है। इसको लेकर पावर कॉर्पोरेशन अध्यक्ष एम देवराज ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सभी डिस्कॉम अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने गर्मी में निर्बाध बिजली देने के लिए अधिकारियों को सभी तैयारी पूरी करने के निर्देश भी इस दौरान दिए। उन्होंने कहा कि फरवरी माह में ही तापमान 31 डिग्री के आसपास है। ऐसे में आने वाले समय में बिजली की खपत अधिक होने का अनुमान है। पहले ही सभी तैयारियां पूरी कर लें, लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। जहां ओवरलोडिंग की परेशानी है उसे दूर करने के लिए कदम उठाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.