Cold Storage Roof Collapses
इंडिया न्यूज़ उत्तर प्रदेश

Cold Storage Roof Collapses: संभल में आलू कोल्ड स्टोरेज की छत गिरी, दर्दनाक हादसे में कई मजदूरों की मौत

Cold Storage Roof Collapses: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में गुरुवार को बड़ा हादसा हुआ। चंदौसी इलाके में आलू कोल्ड स्टोरेज की छत गिरने से यह हादसा हुआ। इसमें कई लोग फंसे गए। सूचना मिलते ही प्रशासन और लोगों की भीड़ जमा हो गई।

आनन-फानन घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया। SDRF समेत पुलिस-प्रशासन की टीम मौके पर जुट गई। खबर लिखे जाने तक 10 लोगों को सुरक्षित निकाला गया। जबकि दो लोगों की मौत हो गई।

मजदूरों को बचाने में जुटे साथी मजदूर
जानकारी के अनुसार, बृहस्पतिवार सुबह इस्लाम नगर रोड स्थित एआर कोल्ड स्टोर के एक हिस्से की छत देखते ही देखते गिर गई। हादसे के वक्त करीब 25 मजदूर कोल्ड स्टोर में काम कर रहे थे। खबर लिखे जाने तक कई घंटे की मशक्कत के बाद 10 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, हालांकि दो मजूदरों की मौत हो गई। मलबे में 15 लोग दबे हैं, उन्हें निकालने की कोशिशें चल रही हैं। मौके पर एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, दमकल और पुलिस की टीमें मजदूरों को बचाने में लगी हैं।

कोल्ड स्टोर में आलू भर रहे थे मजदूर
स्थानीय नागरिकों ने बताया कि शीतगृह में आलू भरने का कार्य हो रहा था। करीब 25 मजदूर कोल्ड स्टोर में आलू के बोरे रैक पर रखने के काम में जुटे थे। इसी दौरान क्षमता से अधिक आलू भरने के कारण एक रैक गिर गई। देखते ही देखते छत भी गिर गई। जिससे मजदूर छत के मलबे और आलू के बोरों के नीचे दब गए। परिसर में मौजूद साथी मजदूर बचाव कार्य में जुटे। सूचना पर पुलिस और दमकल टीमों ने राहत कार्य चलाया।

सीएम योगी ने हादसे पर जताया दुख
घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संभल जिले के चंदौसी में कोल्ड स्टोर में हुई दुर्घटना के दृष्टिगत जिला प्रशासन के अधिकारियों, SDRF और NDRF की टीमों को मौके पर जाकर तत्काल राहत एवं बचाव कार्य संचालित करने के निर्देश दिए हैं।
मुरादाबाद डिविजनल कमीश्नर आंजनेय कुमार सिंह ने कहा कि मामले में अगर कोई दोषी पाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। NDRF-SDRF की टीमें मौके पर मौजूद हैं। स्थानीय लोगों के मुताबिक, 25 लोग यहां मौजूद थे, जिसमें से 10 को सुरक्षित निकाला गया, 2 की मृत्यु हो गई, कई लोगों को निकालने की कोशिश जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.