harak singh rawat
इंडिया न्यूज़ उत्तराखंड

भाजपा से निष्कासित होने पर फूट-फूटकर रोए हरक सिंह रावत, आज होंगे कांग्रेस में शामिल, देखें वीडियो

नई दिल्ली। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने राज्य के मंत्री हरक सिंह रावत (Harak Singh Rawat) को कैबिनेट से बर्खास्त कर दिया है। भाजपा विधायक हरक सिंह रावत को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित किया गया है। भाजपा से निष्कासित किए जाने पर हरक सिंह रावत ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पर हमला बोला है। इस दौरान उत्तराखंड भाजपा मंत्रिमंडल से निष्कासन पर बोलने के बाद उत्तराखंड भाजपा के पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत रो पड़े।

बीजेपी से निष्कासित करने पर हरक सिंह रावत ने कहा कि सोशल मीडिया पर चले एक मनगढ़ंत समाचार को आधार बनाकर उन्होंने इतना बड़ा निर्णय ले लिया जबकि मेरे सबसे अच्छे संबंध थे लेकिन उन्होंने मुझसे बिना बात किए हुए इतना बड़ा निर्णय ले लिया। मुझे लगता है कि विनाश काले विपरीत बुद्धि है।

हरक सिंह रावत ने कहा कि मैं कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में अगर नहीं आया होता था तो मैं बीजेपी को 4 साल पहले ही छोड़ देता। मुझे कोई मंत्री पद का शौक नहीं है। मैं सिर्फ काम करना चाहता था।
हरक सिंह रावत ने कहा कि उत्तराखंड में कांग्रेस की सरकार पूर्ण बहुमत से आने वाली है। मैं अब कांग्रेस से बातचीत करूंगा और मैं कांग्रेस में ही जाऊंगा और किसी पार्टी में नहीं जाऊंगा और बिना शामिल हुए भी मैं कांग्रेस के लिए काम करूंगा।

यह भी पढ़ें: गोवा चुनाव 2022: मनोहर पर्रिकर के बेटे दे सकते हैं भाजपा को झटका, देंगे हाथ का साथ!

उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने मुझे दिल्ली में मिलने के लिए बुलाया है। ट्रैफिक के चलते थोड़ी देर हो गई। मैं उनसे और गृह मंत्री अमित शाह से मिलना चाहता था। लेकिन जैसे ही मैं दिल्ली पहुंचा, मैंने सोशल मीडिया पर देखा कि उन्होंने (भाजपा ने) मुझे निकाल दिया है।

 

रिपोर्ट: अमित सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published.