Lucknow Hi-Tech Bus Stands: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के गोमतीनगर और चारबाग में आठ मंजिला बस स्टैंड के साथ शॉपिंग मॉल भी खुलेगा। अस्पताल से लेकर थियेटर, बैंक और प्राइवेट कंपनियों की शाखाएं बनेंगी। टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद लखनऊ के इन दोनों बस अड्डों को बनाने के लिए दो कंपनियों ने कदम बढ़ाए हैं। जल्द ही इन दोनों कंपनियों को लेटर ऑफ इंटेंट जारी किया जाएगा। इसके बाद दो वर्ष के अंदर बस संचालन से जुड़े बिल्डिंग निर्माण का कार्य पूरा करने का लक्ष्य कंपनियों को दिया जाएगा। परिवहन निगम को 90 वर्ष के लीज पर दो साल के अंदर बनाकर देना होगा।
परिवहन निगम ने थ्री पी मॉडल पर हाईटेक बस अड्डा बनाने की डिजाइन में बदलाव करने के बाद यह फैसला लिया गया है। नई शर्तों के मुताबिक 40 फीसदी पर बस अड्डा होगा। बाकी 60 फीसदी जमीन पर कमर्शियल गतिविधियां विकसित की जाएंगी। इस 60 फीसदी जमीन पर आठ मंजिला इमारत बनाकर ढेरों यात्री और आम जनता को सुविधाएं दी जाएंगी। ताकि बस पकड़ने वाले यात्रियों को एक ही परिसर के भीतर कई सुविधाएं मिल सकें। 10 बस अड्डे विकसित होंगे इस योजना के पहले चरण में
आधा दर्जन कंपनियों ने दिखाई दिलचस्पी
पीपीपी यानी पब्लिक प्राइवेट पार्टनशिप मॉडल पर लखनऊ के दो और प्रदेश के दस बस अड्डे विकसित करने का रास्ता साफ हो गया है। टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद आधा दर्जन कंपनियों ने दस बस अड्डे विकसित करने के लिए दिलचस्पी दिखाई है। लखनऊ के चारबाग, गोमतीनगर, कानपुर के झकरकटी, आगरा फोर्ट, आगरा, गाजियाबाद, बरेली, रायबरेली, कौशांबी और प्रयागराज का सिविल लाइंस बस अड्डा इनमें शामिल है।
यूपी के 23 बस अड्डों में 10 के लिए टेंडर आ गए हैं। बाकी को पीपीपी मॉडल के लिए दोबारा टेंडर जारी होंगे। शर्तों के मुताबिक जमीन के 60 हिस्सों में आठ मंजिला बिल्डिंग बना सकते हैं। -यजुवेंद्र कुमार सिंह ,प्रधान प्रबंधक आईटी, परिवहन निगम