लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा के सामने समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्च की गई. देश भर में डीजल और पेट्रोल की लगातार बढ़ते दामों को लेकर सरकार के खिलाफ विरोध- प्रदर्शन किए जा रहे हैं.बताया जा रहा है कि- सपा पार्टी के कार्यकर्ता विधानसभा के बाहर डीजल और पेट्रोल की कीमतों लेकर विरोध- प्रदर्शन कर रहे थे।
यह भी पढ़ें: गाजियाबाद में पति-पत्नी ने लगाई फांसी, 8 माह का बेटा घर में रोता रहा अकेला
सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार्यकर्ताओं को रोकने की कोशिश की, लेकिन सपा के अड़ियल रवैये के बाद पुलिस ने बलपूर्वक भीड़ को तितर- बितर कर दिया है. इतनी ही नहीं समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता योगी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाज कर रहे थे. पुलिस ने सपा के कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिसके बाद उनके पकड़कर थाने ले गई. पुलिस द्वारा की गई लाठीचार्च के दौरान सपा के कार्यकर्तओं को गंभीर चोट लगने की बात सामने आ रही है।
रिपोर्ट: तंजीम राना