भोपाल। कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार में कमी होने के बाद मध्यप्रदेश से राहतभरी खबर आई है। मध्यप्रदेश में एक फरवरी से स्कूल खुल जाएंगे। हालांकि इस दौरान कोरोना गाइड लाइन के अनुसार ही शैक्षिक कार्य किए जाएंगे।
मध्यप्रदेश सरकार ने कक्षा-एक से कक्षा-12 तक की कक्षाओं को 50 फीसदी उपस्थिति के साथ संचालित करने का निर्णय लिया है। इसके अलावा आवासीय विद्यालय और छात्रावास भी 50 फीसदी उपस्थिति के साथ खोले जाएंगे।
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दो दिन पहले कहा था कि स्कूल खोलने का फैसला चिकित्सा विशेषज्ञों से विचार-विमर्श के बाद होगा। याद रहे कि सभी राज्यों में कोरोना का प्रसार हलका हुआ है, मध्य प्रदेश में भी पिछले कुछ समय से कोरोना के मामलों में लगातार गिरावट दर्ज की गई है।
इसको लेकर ही स्कूल खोलने का फैसला लिया गया है। नवंबर में सरकार ने 100 प्रतिशत उपस्थिति के साथ स्कूल खोल दिए थे। इसके बाद जब जनवरी में कोरोना के मामलों में एक दम उछाल दर्ज किया गया तो सरकार ने 15 से 31 जनवरी तक सभी स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया था।
सीएम शिवराज सिंह ने सोमवार को ट्वीट किया कि स्कूल खोलने के संबंध में चिकित्सा विशेषज्ञों से विचार विमर्श के बाद निर्णय लिया गया है कि एक फरवरी 2022 से स्कूल फिर से खोले जाएंगे। कक्षा एक से 12 तक सभी कक्षाएं 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ संचालित होंगी। आवासीय विद्यालय और छात्रावास भी 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ खोले जा सकेंगे।
यह भी पढ़ें: UP Election 2022: कौन है केंद्रीय राज्यमंत्री प्रो.एसपी सिंह बघेल, जो लड़ेंगे अखिलेश के खिलाफ चुनाव
वहीं, मध्यप्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने वीडियो जारी किया है। उन्होंने कहा है कि परीक्षाएं समय पर आयोजित कराई जाएंगी। वीडियो में उन्होंने स्कूल खोलने के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के फैसले का स्वागत भी किया है। साथ ही उन्होंने अभिभावकों से आग्रह किया है कि बच्चों को स्कूल भेजें