विदिशा। मध्य प्रदेश में बड़ा हादसा हुआ है। एक ही परिवार के तीन बच्चों की तालाब में डूबने से दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया। गांव में मातम का माहौल है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
घटना विदिशा जिले की है। त्योंदा थाना इलाके के खैरोदा में यह दर्दनाक घटना हुई। शनिवार दोपहर को एक ही परिवार के तीन बच्चे नहाने के लिए तालाब में उतरे थे। देखते ही देखते तीनों तालाब में डूब गए। कुछ देर में तीनों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, खैरोदा निवासी जयनारायण कुर्मी का 6 वर्षीय बेटा राज, छोटे राम कुर्मी की 8 वर्षीय पुत्री साक्षी और 10 वर्षीय पुत्री शांति के शव गांव के तालाब में मिले हैं।
यह भी पढ़ें: किसान आंदोलन में उमड़ा जनसैलाब, विधायक ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
घटना की जानकारी गांव और आस-पास के इलाके में आग की तरह फैल गई। सूचना मिलते ही त्योंदा तहसीलदार मौके पर पहुंचे, साथ ही त्योंदा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। एक ही परिवार के तीन चिराग बुझने से गांव में मातम छाया हुआ है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है, जांच के बाद ही पता लग पाएगा कि तीनों की मौत कैसे हुई।
रिपोर्ट: ओपी जोशी