ASADUDDIN OWAISI ATTACKED
इंडिया न्यूज़ उत्तर प्रदेश

Owaisi attacked: ओवैसी के काफिले पर हमले का सीसीटीवी फुटेज, हमलावर का पैर कुचलते हुए निकली गाड़ी, देखें तस्वीरें

उत्तर प्रदेश में पहले चरण के चुनाव (UP Election 2022) को लेकर सरगर्मी हाई है। चुनाव प्रचार में सभी दलों ने ताकत झोंक रखी है। इस बीच एक बड़ी खबर है। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी पर हमला (Asaduddin Owaisi Attacked) हुआ है। हमले के फुटेज सामने आए हैं। दो युवक गाड़ी पर गोली चलाते हुए दिखाई दे रहे हैं। हाथ में पिस्टल दिखाई दे रही है। एक हमलावर के पैर पर गाड़ी भी चढ़ गई और फिर वह गिर गया।

जानकारी के अनुसार, गुरुवार की शाम करीब साढ़े पांच बजे ओवैसी की कार पर फायरिंग की घटना हुई। हापुड़ जिले के पिलखुवा के पास छिजारसी टोल प्लाजा पार करते समय उनके काफिले पर कुछ युवकों ने गोलियां चलाई।

उनकी कार के पीछे वाली कार में सवार उनके समर्थकों ने एक हमलावर को पकड़ लिया और टोलकर्मियों  को सौंप दिया। आरोपी युवक से पिस्टल बरामद की गई है। पूरा घटनाक्रम टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।

घटना के बाद ओवैसी दूसरी कार से रवाना हो गए। ओवैसी ने खुद ट्वीट कर घटना की जानकारी दी। उन्होंने लिखा कि मेरी कार पर चार राउंड फायर हुए हैं, कई लोग थे, हमले के बाद आरोपी फरार हो गए। हथियार वहीं छोड़ गए, गोली लगने से गाड़ी पंक्चर हो गई है। हम सब महफूज हैं।

वहीं, काफिले में सवार एक युवक ने बताया कि हमलावरों में से एक को उसने पकड़ा लिया। टोल प्लाजा के कर्मचारियों ने पुलिस को सूचना दी, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में ले लिया और पूछताछ में जुट गई। पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे में दो युवक कैद हुए हैं। दूसरे की तलाश की जा रही है।

हापुड़ के जिलाधिकारी अनुज सिंह और पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर तेजवीर सिंह ने बताया कि ओवैसी की कार पर गोली के दो निशान मिले हैं। हिरासत में लिए गए युवक से पूछताछ की जा रही है।

यह भी पढ़ें: Sunil Choudhary Crying: अब हारने की हिम्मत नहीं बची है, बहुत हार चुका…रोते हुए सपा प्रत्याशी और उनकी का वीडियो आया सामने

वहीं, दूसरी गाड़ी से दिल्ली पहुंचे एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने चुनाव आयोग से अपील की है, उन्होंने कहा है कि घटना की स्वतंत्र जांच की जाए। उन्होंने कहा कि हम मोदी सरकार और राज्य सरकार दोनों को कह रहे हैं कि ये इनकी ज़िम्मेदारी है कि इस मामले की स्वतंत्र जांच कराई जाए। ये कैसे हो सकता है कि एक सांसद पर 4 राउंड फायरिंग की जाती है

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि मैं मेरठ के किठौर में एक चुनावी कार्यक्रम के बाद दिल्ली जा रहा था। छिजारसी टोल प्लाजा के पास दो लोगों ने मेरी गाड़ी पर 3-4 राउंड गोलियां चलाईं, वे कुल 3-4 लोग थे। मेरी गाड़ी के टायर पंक्चर हो गए, मैं दूसरी गाड़ी में वहां से निकला।

मेरठ रेंज के आईजी प्रवीण कुमार ने कहा कि एक व्यक्ति जो सीसीटीवी के आधार पर चिंहित हुआ है तत्परता से हमने उस व्यक्ति को हिरासत में लिया है, उससे पूछताछ की जा रही है। सभी साक्ष्यों को चिंहित किया गया है। पूरा मामला अभी जांच का विषय है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.