आगरा। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव (UP Election 2022) के एलान और आचार संहिता लागू होने के बाद भाजपा में इस्तीफों का दौर तेज हो गया है। उत्तर प्रदेश में बीजेपी (BJP )को एक और झटका लगा है। बीजेपी के एक और विधायक ने इस्तीफा दिया है। शिकोहाबाद से विधायक मुकेश वर्मा ने इस्तीफा दे दिया है।
पिछले तीन दिन में भाजपा के 8 विधायकों ने इस्तीफा दे दिया है। मुकेश फिरोजाबाद की शिकोहाबाद सीट से विधायक हैं। आपको बता दें कि बुधवार को कैबिनेट मंत्री दारा सिंह चौहान (UP Minister Dara Singh Chauhan) ने भी अपना इस्तीफा दिया था। अटकलें हैं कि दारा सिंह चौहान भी समाजवादी पार्टी में शामिल हो सकते हैं।
इससे पहले, मंगलवार को योगी सरकार में श्रम एवं सेवायोजन मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) ने कैबिनेट मंत्री (Yogi adityanath cabinet) पद से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की थी।
विधायक रोशन लाल, भगवती सागर और बृजेश प्रजापति ने भी इस्तीफा दिया था। अभी कुछ अन्य समर्थक विधायक भी भाजपा से इस्तीफा दे सकते हैं। बुधवार को स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा था कि 14 जनवरी को बड़ा खुलासा करेंगे और समाजवादी पार्टी में शामिल हो जाएंगे। वहीं, दारा सिंह चौहान पर भी 14 जनवरी को ही सपा में शामिल हो सकते हैं।
गुरुवार को ही पश्चिमी यूपी के दो नेता बसपा में शामिल हुए। इन दोनों को बहुजन समाज पार्टी(बसपा) ने अपना उम्मीदवार भी घोषित कर दिया है। मुजफ्फरनगर के यूपी के पूर्व गृहमंत्री रहे सईदुज़्ज़मां के बेटे सलमान सईद ने कांग्रेस छोड़कर बहुजन समाज पार्टी में शामिल हो गए।
सईद को बसपा ने चरथावल विधानसभा की सीट से अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है। इनके साथ ही, सहारनपुर जिले के पूर्व केन्द्रीय मंत्री रशीद मसूद के भतीजे व इमरान मसूद के सगे भाई नोमान मसूद भी लोकदल छोड़कर बसपा में शामिल हो गए हुए थे। बसपा ने नोमान को गंगोह विधानसभा की सीट से अपनी पार्टी का उम्मीदवार घोषित किया है।
यह भी पढ़ें: भाजपा को बड़ा झटका: मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य सपा में शामिल, कई और विधायक होंगे शामिल
रिपोर्ट: अमित सिंह