सिवनी। जिले के मटामा गांव के प्राइमरी स्कूल के क्लास रूम में अज्ञात सामग्री से विस्फोट होने से सभी सकते में आ गए। विस्फोट में स्कूल के कक्षा चार और तीन के बच्चे झुलस गए, जिन्हें इलाज के लिए पहले छपारा स्वास्थ केंद्र फिर जिला अस्पताल ले जाया गया। फिलहाल उनका इलाज जारी है। विस्फोट में घायल हुए छात्रों के बेहतर इलाज के लिए जिला कलेक्टर प्रवीण सिंह द्वारा मामले को गंभीरता के साथ लिया और घायल तीनों बच्चों को बेहतर इलाज के लिए तुरंत 5-5 हज़ार की नगद राशि रेड कार्स सोसायटी के माध्यम से उपलब्ध करवा दी है।
यह भी पढ़ें: पूर्व विधायक का चौंकाने वाला खुलासा, ‘मेरी बेटी का धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश’
वहीं जांच के दौरान पाया कि जिस क्लास के बच्चे घायल हुए हैं उस क्लास के शिक्षक सोमनाथ सिगोतिया कई दिनों से बिना सूचना दिए स्कूल से गायब थे। जिसके चलते शिक्षक को सहायक आयुक्त आदिवासी विभाग द्वारा तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। वहीं दूसरी तरफ पुलिस की एफएसएल टीम जबलपुर से और फॉरेंसिक टीम नरसिंगपुर से घटना स्थल पहुंचकर विस्फोट के कारणों की सूक्ष्मता जांच कर रही है। अभी तक विस्फोट होने की वजह इलेक्ट्रॉनिक डेटोनेटर बताई जा रही है। ये बच्चों के पास कैसे पहुंचा इसकी पुष्टि अभी तक नहीं हुई है। आपको बता दें कि सोमवार को सिवनी के स्कूल में विस्फोट हो गया था। विस्फोट में कई बच्चे घायल हो गए थे। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
(रिपोर्ट: काबिज खान)