विदिशा। मध्य प्रदेश के विदिशा जिले के ढलक पुरा में रहने वाले सरोज खान पिछले दो दशकों से सांप पकड़ने और लोगों को सांपों के खतरे से बचाने का काम कर रहे हैं। अब तक कई खतरनाक जहरीले सांपों को पकड़कर जंगलों में छोड़ने और वन विभाग के सुपुर्द करने का काम कर चुके हैं।
पिछले दिनों पवई के कमरपुर गांव से कोबरा होने की सूचना आई थी। वहां फरसी के नीचे कोबरा सांप था। साथ ही उसके 25 अंडे भी वहीं थे। उन्होंने बताया कि सांप को पकड़कर सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया और इन 25 अंडों को वहां छोड़ने की बजाय उसे अपने साथ ले आए।
करीब एक महीने 10 दिन के बाद उन अंडों से सांप के बच्चे निकलना शुरू हो गए हैं। जो अपने आप में देखकर अद्भुत लगता है। उन्होंने बताया कि इन अंडों से निकलने के बाद सभी कोबरा के बच्चों को या तो जंगल में छोड़ देंगे या फिर वन विभाग के सुपुर्द कर देंगे। 2 साल पहले भी इसी प्रकार से कोबरा के अंडे उन्हें मिले थे उनकी संख्या कम थी।
रिपोर्ट: ओम प्रकाश जोशी