बालाघाट। बच्चों में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता के लिए बालाघाट वन विभाग के वन परिछेत्र बिरसा (सामान्य) के बैनर तले छात्र-छात्राओं एवं प्रबुद्ध ग्रमीण जनो को जंगल का भ्रमण कराया गया। जिसमें अधिकारियों द्वारा छात्रों को बताया गया कि वन हमारे के लिए कितने आवश्यक हैं।उक्त कार्यक्रम सोन घाघरा में आयोजित किया गया जो बिरसा वन परिछेत्र के अंतर्गत आता है जिसमें बिरसा और आसपास के स्कूल के शिक्षक और छात्र छात्राओं ने भाग लिया।
कार्यक्रम में जानकारी देते हुए वन परिछेत्र अधिकारी परसराम मदनकर ने कहा कि उक्त इको कैम्प का मकसद पर्यावरण के प्रति जागरूकता पैदा करना है। वन प्राणी संरक्षण संवर्धन में वनों कि सुरक्छा में योगदान के लिए प्रेरित करने के साथ विद्यार्थियों और ग्रामीणों के माध्यम से वन एवं वन्य प्राणी पर्यावरण संरक्षण का संदेश जन-जन तक पहुंचाना है। वन परिक्षेत्र अधिकारी बिरसा मदनकर जी ने कहा कि पर्यावरण की रक्षा करना हमारा आपका दायित्व बनता है। पर्यावरण की रक्षा जब होगी तभी हम सब मिलकर जागरूक होंगे।वनों और पर्यावरण को सुरक्छित करने चलाये गए इस अभियान में सभी छात्र-छात्राओं को पर्यावरण बचाने जानकारी दी गई । वन परिछेत्र अधिकारी बिरसा परसराम मदनकर जी जो इस कार्यक्रम के आयोजक थे ‘ ने कहा कि इस संसार में प्रकृति के बिना जीवन संभव नही हैं।
रिपोर्ट: रितेश सोनी