विदिशा। शमशाबाद मेले में ड्यूटी कर रहे होमगार्ड सैनिक चंद्रदेव को रात के वक्त हार्ट अटैक आ गया, आनन-फानन में उसे अस्पताल में भर्ती कराया। यहां प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। होमगार्ड सैनिकों के बीच सरकार के नए आदेश जिसमें रोटेशन के तहत ड्यूटी करने और किट जमा करने के आदेश के बाद सारे सैनिकों में रोष व्याप्त है।
सैनिकों का कहना है कि इसी बात की टेंशन और परिवार को पालने की परेशानी के बीच आर्थिक संकट से जूझने की समस्या को देखते हुए सभी सैनिक और उनके परिवार परेशान हैं। इसी परेशानी के चलते सैनिक को अटैक आया है। सैनिकों ने यह भी बताया कि वर्ष 2011 से कट जमा करने की प्रक्रिया बंद हो गई थी, नई सरकार
आने और अधिकारियों की मनमानी के कारण दो बार से जमा करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।
होमगार्ड सैनिक ड्यूटी पुलिस कर्मियों की तरह करते हैं, लेकिन वेतन और अन्य सुविधाएं पुलिसकर्मियों की तरह नहीं मिलती। उस पर अधिकारियों की मनमानी के कारण सैनिक तनाव में आकर ड्यूटी करते हैं। कुछ सैनिकों ने यह भी बताया कि कई महीनों से उन्हें वेतन नहीं मिला है सिर्फ त्यौहार के त्यौहार ही उन्हें वेतन दिया जाता है।
रिपोर्ट: ओम प्रकाश जोशी