भोपाल। मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने 10 लाख से ज्यादा कर्मचारियों को दिवाली गिफ्ट दिया है। मध्य प्रदेश सरकार ने फैसला लिया है कि अक्टूबर माह का वेतन, पेंशन और मजदूरी का भुगतान नवंबर नहीं दीपावली पहले इसी महीने में किया जाएगा। वित्त विभाग ने आदेश जारी किए हैं कि 24 और 25 अक्टूबर को वेतन, पेंशन और मजदूरी भुगतान किया जाएगा। दिवाली को लेकर यह फैसला लिया गया है।
यह भी पढ़ें:सिवनी के स्कूल में विस्फोट, कई बच्चे घायल, प्रशासन में मचा हड़कंप
आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ सरकार ने कर्मचारियों को दिवाली के त्यौहार को देखते हुए अक्टूबर का वेतन नवंबर नहीं, 24-25 अक्टूबर को देने का निर्णय लिया था। छत्तीसगढ़ के वित्त विभाग ने 18 अक्टूबर को इसके आदेश भी जारी कर दिए थे। जैसे ही छत्तीसगढ़ सरकार के आदेश के आदेश की जानकारी प्रदेश के वित्त विभाग को मिली तो उन्होंने भी नवंबर की जगह अक्टूबर में ही वेतन देने की तैयारी शुरू कर दी। आपको बता दें कि मध्य प्रदेश संविदा कर्मचारी अधिकारी महासंघ ने जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा और मुख्य सचिव सुधिरंजन मोहंती को ज्ञापन दिया था, और छत्तीसगढ़ की तरह प्रदेश के कर्मचारियों को भी दिवाली के पहले वेतन-भत्ते का भुगतान की मांग की थी।
(रिपोर्ट: अमित कुमार)