Leopard
मध्य प्रदेश स्पेशल न्यूज़

सिवनी में तेंदुए के लिए काल बन रहे हाइवे के ट्रक, लगातार तीसरी मौत

सिवनी। जिले के लखनादौन एवम नरसिंहपुर के बचाइ गांव के बीच आमानाला के पास फोरलेन पर अज्ञात वाहन की टक्कर से तेंदुआ की मौत हो गई। इससे पहले भी इसी फोरलेन पर दो तेंदुए की मौत हो चुकी है। वन परिक्षेत्र अधिकारी दिनेश यादव ने घटना की पुष्टि की है। घटना की सूचना मिलने पर वन अमला मौके पर पहुंचा। बीती रात को हुई इस दुर्घटना के बाद सुबह पशु चिकित्सा दल की टीम घटना स्थल की तरफ निकली, टीम ने वन्य जीव की मौत के कारणों का पता लगाने की कोशिश की। इन्हीं की निगरानी में तेंदुए का अंतिम संस्कार किया गया।

यह भी पढ़ें: सिवनी स्कूल में विस्फोट मामले में बड़ी कार्रवाई, एक शिक्षक निलंबित, बम निरोधी दस्ता ने की जांच

वहीं दूसरी तरफ लगातार वन्यजीवों की हो रही मौत के खिलाफ मंगवानी वन विभाग के डिपो के सामने समाजसेवियों के द्वारा धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। आंदोलनकारियों का कहना है कि वन्यजीवों की सुरक्षा में वन विभाग पूरी तरह से नाकाम है। यह तीसरी घटना है, जब सड़क दुर्घटना में तेंदुए की मौत हुई है। वन विभाग इस दिशा में कोई कारगर पहल नहीं कर पा रहा है।
(रिपोर्ट: अब्दुल काबिज खान)

Leave a Reply

Your email address will not be published.