Goat
मध्य प्रदेश स्पेशल न्यूज़

मध्य प्रदेश पुलिस की करतूत, जज के बंगले में घुसे बकरे को दी सजा, पुलिस ने रातभर थाने में रखा

मुरैना। मध्यप्रदेश से अनोखा मामला सामने आया है। एक बार फिर से मध्य प्रदेश पुलिस ने शर्मसार कर दिया है। इस बार पुलिस ने एक जानवर को हिरासत में रखा है। घटना मुरैना जिले की है। यहां की पुलिस ने एक बकरे को रातभर थाने में रखा, सुबह जब उसका मालिक थाने पहुंचा तब पुलिस ने मालिक को हिदायत देकर बकरे को छोड़ा। दरअसल, दीपक बाल्मीकि नाम के शख्स का बकरा शनिवार शाम को एक वीआईपी के बंगले में पहुंच गया।

बकरे ने बंगले में कूद फांद शुरू कर दी, इस पर वीआईपी ने पुलिस बुला ली। सूत्रों के अनुसार, वीआईपी का नाम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश मोहम्मद अनीफ खान है। बताया जा रहा है कि वीआईपी ने पुलिस को फोन पर बताया कि एक बकरा उसके घर में घुस गया है। मामला वीआईपी था तो इसलिए सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने बकरे को पकड़ लिया और थाने ले गई। सुबह होने पर जब बकरे के मालिक को यह पता चला कि बकरा पुलिस हिरासत में तो वह कोतवाली पहुंचा, उसने पुलिस से बकरे को छुड़ाया।

यह भी पढ़ें: इंदौर में बड़ा सड़क हादसा, बाइक सवार तीन दोस्तों को ट्रक ने मारी टक्कर

सिटी कोतवाली टीआई शिवसिंह यादव ने कहा कि हमें रात में सूचना मिली कि एक बकरा आवारा घूम रहा है, इस पर हमने सोचा कि कोई रात में बकरे को पकड़कर ले जाएगा या काटकर खा जाए तो किसी गरीब का नुकसान होगा। इसलिए हमने उसे रातभर थाना परिसर में रखा। सुबह जब उसका मालिक आया तो उसे सौंप दिया।
रिपोर्ट: अमित सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published.