Suicide in live video
मध्य प्रदेश

लाइव वीडियो में सुसाइड: शख्स ने आरोप लगाकर खाया जहर, कांग्रेस नेता का नाम भी आया

विदिशा। मध्यप्रदेश के विदिशा के गुलाबगंज थाना इलाके के एक व्यक्ति ने लाइव वीडियो में सुसाइड (Suicide In Live Video) करने की बात कहते हुए गोलियां खा लीं। गोलियां खाने से पहले इस व्यक्ति ने वरिष्ठ कांग्रेस नेता राकेश कटारे समेत चार अन्य लोगों का नाम लिया है। युवक की हालत गंभीर है, इसलिए उसे भोपाल रेफर किया गया है। वरिष्ठ कांग्रेस नेता राकेश कटारे भाजपा के वरिष्ठ नेता मनोज कटारे के बड़े भाई हैं।

थाना प्रभारी गुलाबगंज के मुताबिक वायरल वीडियो में योगेश रघुवंशी नाम का व्यक्ति है, इसकी पत्नी चार जनवरी को जहर खाकर आत्महत्या कर ली थी। योगेश रघुवंशी को गंभीर हालत में भोपाल रेफर किया गया है, पूरा प्रकरण हमारे संज्ञान में हैं।
गौरतलब है कि वायरल वीडियो में योगेश रघुवंशी कुछ लोगों के नाम ले रहा है। इसमें एक व्यक्ति राकेश कटारे का नाम भी लिया है। यह व्यक्ति वरिष्ठ कांग्रेस के नेता हैं, युवक ने आरोप लगाया गया है कि उससे 25 लाख रुपये की डिमांड की जा रही है।

यह भी पढ़ें: शर्मनाक: राष्ट्रीय ध्वज का अपमान, शिक्षकों ने स्कूल में उल्टा फहराया तिरंगा

वीडियो में योगेश यह कहते भी दिखाई दे रहा है कि उसकी पत्नी को सुसाइड करने के लिए गोलियां किसने लाकर दीं और उसने क्यों खाई। साथ में वह यह भी कह रहा है कि मरने से पहले उसकी पत्नी ने मेरे फेवर में बयान दिया, अभी मेरी सास भी मुझे बेटे की तरह मानती है।

थाना प्रभारी गुलाबगंज काशीराम ने बताया कि 4 जनवरी की घटना है, जब योगेश की पत्नी शालू रघुवंशी ने जहर खा लिया था, आनन-फानन उसे अस्पताल में भर्ती कराया था, इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी। पूरा प्रकरण हमारे संज्ञान में है। अभी शालू के पति ने भी जहर खाया है उसकी जांच की जाएगी।
रिपोर्ट: ओम प्रकाश जोशी

One thought on “लाइव वीडियो में सुसाइड: शख्स ने आरोप लगाकर खाया जहर, कांग्रेस नेता का नाम भी आया

Leave a Reply

Your email address will not be published.