इंदौर। बुल्ली बाई एप (Bulli Bai App) मामले में ताबड़तोड़ गिरफ्तारी के बाद सुल्ली डील्स एप (Sulli Deals App) के निर्माता और मास्टरमाइंड पर दिल्ली पुलिस ने शिकंजा कसा है। दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल (Delhi Police) ने मास्टरमाइंड ओंकारेश्वर ठाकुर को मध्यप्रदेश के इंदौर से गिरफ्तार कर किया है।
दिल्ली के डीसीपी आईएफएसओ केपीएस मल्होत्रा के अनुसार, आरोपी समुदाय विशेष की महिलाओं को ट्रोल करने के लिए बनाए गए ट्विटर पर ट्रेड-ग्रुप का सदस्य था।
आरोपी के लैपटॉप की फोरेंसिक जांच
केपीएस मल्होत्रा ने कहा कि ‘बुल्ली बाई’ एप के मास्टरमाइंड नीरज बिश्नोई ने पूछताछ में खुलासा किया था, जिसके बाद हमें ऐसे सबूत मिले जिनसे हमें ओंकारेश्वर ठाकुर को गिरफ्तार करने में मदद मिली। ओंकारेश्वर से पूछताछ की जा रही है साथ ही उसके लैपटॉप की फोरेंसिक जांच की जा रही है।
आरोपी ने आईपीएस अकादमी इंदौर से किया बीसीए
आरोपी मध्य प्रदेश के इंदौर की न्यूयॉर्क सिटी टाउनशिप से पकड़ा गया है। जांच करने पर पता चला कि आरोपी का जन्म 17 जनवरी 1996 को हुआ था। आरोपी ने आईपीएस अकादमी इंदौर से बीसीए किया है। पूछताछ में ओंकारेश्वर ठाकुर ने कबूल किया है कि वह ट्विटर पर एक ट्रेड-ग्रुप का सदस्य था और समुदाय विशेष की महिलाओं को बदनाम करने और ट्रोल करने के लिए साजिश रची थी।
आरोपी ओंकारेश्वर ठाकुर ने गिटहब पर एक कोड विकसित किया था। गिटहब की पहुंच समूह के सभी सदस्यों के पास थी। उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर एप को शेयर किया था। समूह के सदस्यों द्वारा महिलाओं की तस्वीरें अपलोड की गईं थी।
बुल्ली बाई के मास्टरमाइंड ने की खुदकुशी की कोशिश
आपको बता दें कि इससे पहले दिल्ली पुलिस ने बुल्ली बाई एप के निर्माता व मास्टरमाइंड नीरज बिश्वनोई को भी असम से अरेस्ट किाय था कोर्ट ने नीरज को सात दिन की पुलिस हिरासत में भेजा था। पुलिस नीरज से लगातार पूछताछ कर रही है। आरोपी पूछताछ में नए-नए खुलासे भी कर रहा है। पुलिस हिरासत में आरोपी ने दो बार खुदकुशी करने की कोशिश भी की है।
यह भी पढ़ें: मध्यप्रदेश में दर्दनाक हादसा, सड़क पर लाशें ही लाशें, दिल दहला देने वाला था मंजर
रिपोर्ट: अमित सिंह