Republic day
मध्य प्रदेश स्पेशल न्यूज़

शर्मनाक: राष्ट्रीय ध्वज का अपमान, शिक्षकों ने स्कूल में उल्टा फहराया तिरंगा

विदिशा। मध्य प्रदेश के विदिशा जिले से हैरान करने वाली खबर सामने आई है। विदिशा जिला मुख्यालय के नजदीक ग्राम गेहूं खेड़ी के प्राथमिक शाला में शिक्षकों की मनमर्जी का आलम देखने को मिला।

शिक्षक स्कूल में समय से नहीं पहुंच रहे हैं। सुबह 10 बजे शिक्षकों को आना चाहिए, लेकिन वह 11 और 12 बजे आते हैं… राष्ट्रीय पर्व 26 जनवरी (Republic day) पर भी यहां शिक्षकों ने तिरंगे का अपमान किया। राष्ट्रीय ध्वज को उन्होंने उल्टा फहराया। शिक्षक भी खुद इस गलती को स्वीकार कर रहे हैं।

दरअसल, जब ‘खबर स्टेट’ की टीम गांव में पहुंची तब तक शिक्षक नहीं पहुंचे थे। करीब 11:30 बजे शिक्षक स्कूल पहुंचे। यहां पहले से मौजूद बच्चे स्कूल के बाहर शिक्षकों के आने का इंतजार कर रहे थे। वहीं, मोहल्ला क्लास में गांव में पहुंचकर बच्चों को एक साथ बैठाकर पढ़ाने का नियम है। जबकि टीचर स्कूल में बुलाकर उन्हें स्कूल के बाहर बैठा कर पढ़ाई करा रही हैं।

यह भी पढ़ें: UP Election 2022: यूपी की राजनीति में जिन्ना नहीं गन्ना का नाम लिया जाना चाहिए-राजनाथ सिंह

इसके अलावा शौचालय के ऊपर जिस पानी की टंकी को शौच के लिए रखा है बच्चे उसी पानी को पीने के लिए मजबूर हैं इस पूरे मामले में जिला शिक्षा अधिकारी अतुल मुद्गल का कहना है कि मामला गंभीर है।

तिरंगा का अपमान करने वाले शिक्षकों पर कार्रवाई होगी, वहीं उन्होंने यह भी बताया कि स्कूल 31 जनवरी तक बंद है बच्चों को स्कूल नहीं बुलाया जाएगा, दोनों ही विषय पर उन्होंने शिक्षकों पर कार्रवाई की बात कही है।

रिपोर्ट: ओम प्रकाश जोशी

Leave a Reply

Your email address will not be published.