मध्य प्रदेश स्पेशल न्यूज़

इंदौर: भूमाफिया से पूछताछ कर रही थी पुलिस, अचानक थाने में आ गया सांप, और फिर…

इंदौर। बाणगंगा थाने में बंद भूमाफिया चंपू अजमेरा से पूछताछ दौरान सांप आकर थाने में कही जाकर पर छुप गया. बताया जा रहा है कि एएसपी शशिकांत कनकने और सीएसपी निहित उपाध्याय भूमाफिया चंपू से सवाल- जवाब कर रहे थे.तभी अचानक सांप थानें घुस आया, जिसके बाद पुलिस स्टेशन में चंपू कोने में छिप गया. इतना ही नहीं एएसपी और सीएसपी लंबे- चौड़े सांप को देखकर भौंचक रह गए. पुलिस महकमें में सांप को लेकर हड़कंप मच गया. पुलिस ने सपेरे को बुलाकर सांप को पकड़ने के लिए कहा. उसने सांप को थाने में से पकड़ लिया.

बता दें कि, पुलिस को चंपू का दो दिन का रिमांड और मिला हैं। परदेशीपुरा सीएसपी निहित उपाध्याय ने बताया कि- भू माफिया चंपू का शनिवार को पुलिस रिमांड खत्म हो गया था,जबकि कालिंदी गोल्ड सिटी टाउनशिप के मामले में उससे कई बिंदुओं पर पूछताछ बाकी है, इसलिए कोर्ट से रिमांड मांगा था। कोर्ट ने रिमांड की मंजूरी दें दी है. डागरिया पर इनाम 30 हजार : क्राइम ब्रांच ने फरार भू माफिया अरुण डागरिया पर इनाम राशि 10 हजार से बढ़ाकर 30 हजार कर दी।
रिपोर्ट- तंजीम राना

Leave a Reply

Your email address will not be published.