विदिशा।पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. दरअसल,अरिहंत बिहार में दो दिन पहले एक व्यक्ति ने महिला की चेन पर झपट्टा मारकर फरार हो गया। ये पूरी घटना की तस्वीरें सड़क पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसके बाद पीड़ित महिला ने पुलिस थाना में जाकर रिपोर्ट दर्ज कराई. इसके बाद में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को खंगालना शुरू कर दिया और आरोपी की तलाश में जुट गई.
इसके साथ ही पुलिस फरार चले रहे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.पकड़े गए आरोपी की पहचान 27 साल के जितेंद्र विश्मकर्मा उर्फ भरा विश्वकर्मा के रूप में हुई है. ये आरोपी रीटा फाटक का रहने वाला है. पुलिस से पूछताछ के दौरान जितेंद्र आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया हैं. उसने बताया कि- पिछले साल वैशाली नगर में सीमा शर्मा की घटना को भी अंजाम दिया था. पुलिस ने आरोपी पर केस दर्ज करने के बाद जेल की सलाखों की पीछे भेज दिया हैं.
रिपोर्ट- ओम प्रकाश जोशी