विदिशा। शमशाबाद पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। महानीम चौराहे पर वाहन चेकिंग के दौरान बोलेरो गाड़ी से शराब बरामद की है। पुलिस ने शराब को जब्त कर लिया है। हालांकि आरोपी फरार होने में कामयाब हो गया। फिलहाल पुलिस ने शराब को जब्त कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, बोलेरो से 27 पेटी शराब पुलिस ने बरामद की है। शराब ठेकेदार द्वारा गांव गांव शराब बेची जाती है। शराब ठेकेदार अपनी मनमानी से शमशाबाद क्षेत्र के सभी गांव में गाड़ी से शराब सप्लाई करता है और अवैध तरीके से एजेंटों द्वारा बेचता है। मंगलवार को जब गाड़ी ठेके से शराब भरकर क्षेत्र के गांव में जा रही थी तभी शमशाबाद पुलिस ने महानीम चौराहे पर वाहन चेकिंग के दौरान गाड़ी पकड़ ली। साथ ही शराब की 27 पेटी बोलेरो गाड़ी से बरामद की हैं। बरामद शराब की कीमत 75 हजार रुपये बताई जा रही है।
रिपोर्ट: ओम प्रकाश जोशी