नई दिल्ली। आज शाम चार बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को संबोधित करेंगे. भारत सरकार की ओर से चीन के खिलाफ फैसला लिया गया है, जिसमें चीनी ऐप्स को प्रतिबंध कर दिया है. माना जा रहा है कि इस बार पीएम मोदी चीन की हरकतों को लेकर बड़ा ऐलान कर सकते हैं. साथ ही अनलॉक -2 के दिशानिर्देश जारी किए गए है. हर बार की तरह वे जनता से अपील कर सकते है.
आपको बताते चलें कि- पूर्वी लद्दाख में भारत और चीन की सेना के बीच चल रहे सीमा विवाद के बीच देशभर में चीन के खिलाफ गुस्सा फूट रहा है . देश में लगातार चीनी वस्तुओं और ऐप का बहिष्कार किया जा रहा हैं. इसी दौरान सोमवार को भारत ने चीन को बड़ा ‘डिजिटल झटका’ देते हुए टिक-टॉक समेत 59 चीनी एप बैन कर दिए हैं।
Prime Minister @narendramodi will address the nation at 4 PM tomorrow.
— PMO India (@PMOIndia) June 29, 2020
भारत और चीन की सेना बीच भी होगी वार्ता
पूर्वी लद्दाख में भारत और चीन के बीच तनाव को कम करने के लिए दोनों देशों के जनरल लेवल मींटिग होगी. बताया जा रहा है कि- ये दोनों देशों के बीच ये तीसरी मींटिग होने जा रही है. वहीं, आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक जनरल स्तर की यह वार्ता सुबह 10.30 बजे एलओसी भारतीय इलाके के चुशुल में आयोजित की जाएगी. भारत की ओर से लेफ्टिनेंट जनरल हरिंदर सिंह और चीन की ओर से मेजर जनरल लिन लियू बैठक में भाग लेंगे।
15 जून की रात को दोनों देशों की सेनाओं के बीच हिंसक झड़प भी हुई थी, जिसमें भारतीय पक्ष के 20 जवान शहीद हुए थे। चीन ने इस झड़प में अपने हताहत सैनिकों की अभी तक कोई जानकारी साझा नहीं की है। भारत पूर्वी लद्दाख में गतिरोध के लिए बीजिंग को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा था कि चीन मई की शुरुआत से ही एलएसी पर बड़ी संख्या में सैनिक और युद्ध सामग्री जुटा रहा है।
रिपोर्ट -तंजीम राना