हरिद्वार/रुड़की। भगवानपुर समीप स्तिथ आरआईटी कॉलेज में कल विवाद हो गया दरअसल इस कॉलेज में विदेशों से भी छात्र पढ़ते हैं बिना अनुमति के कॉलेज से बाहर जाने को लेकर सिक्योरिटी गार्डों ने एक विदेशी छात्र के साथ बेरहमी से मारपीट कर दी। मारपीट के दौरान छात्र को काफी गंभीर चोटें आई हैं। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची गई और घायल छात्र को अस्पताल में भर्ती करवाया। वहीँ पुलिस इस पूरे मामले की जाँच में जुट गई है। वहीं, अभी तक पीड़ित छत्रा की और से कोई तहरीर नहीं आई है।
भगवानपुर क्षेत्र स्थित एक आरआईटी इंजीनियरिंग कॉलेज में कुछ विदेशी छात्र भी पढ़ते है वे कॉलेज परिसर में बने हॉस्टल में ही रह रहे हैं। बुधवार को एक नाइजीरियन छात्र कॉलेज से बाहर जा रहा था। सिक्योरिटी गार्डों ने उसे रोक लिया और बाहर जाने से मना कर दिया। इसी को लेकर विवाद हो गया। खबरों के मुताबिक गुस्साए सिक्योरिटी गार्ड उसे जबरन कॉलेज के गेट से बाहर निकालने लगे। इस पर विवाद बढ़ा और मारपीट हो गई। आरोप के मुताबिक सिक्योरिटी गार्डों ने विदेशी छात्र को बुरी तरह पीटना शुरू कर दिया। थाना प्रभारी संजीव थपलियाल ने बताया कि मारपीट में छात्र को चोट लगी है। कॉलेज के गार्डो से पूछताछ की जा रही है। मामले में कोई तहरीर नहीं आई है।
रिपोर्ट: हर्ष सैनी