जालंधर। सुप्रीम कोर्ट ने बालिग लड़का-लड़की को सहमति से शारीरिक संबंध बनाने का अधिकार देने के बाद होटल फॉर सेक्स वाले जमकर कमाई कर रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद जालंधर स्थित अमृत होटल जमकर चांदी कूट रहा है।
पिछले मंगलवार को इस होटल में जमकर बखेड़ा हुआ। पुलिस ने यहां से एक प्रेमी जोड़े को पकड़ा। पुलिस उस जोड़े को थाने ले गई। दरअसल, होटल में रोजाना युवा आते हैं, और मजे लेकर चले जाते हैं। बताया जाता है कि यह होटल एक मोहल्ले में है, होटल के कमरों से रोजाना आवाज आती हैं, इससे आसपास के लोगों को काफी परेशानी हो रही थी।
यह भी पढ़ें: न्यूड कपल कार के बोनट पर बना रहा था संबंध, Google मैप ने खींच ली फोटो, देखें
लोगों ने होटल मालिक को काफी समझाया, लेकिन उसकी समझ में नहीं आया। इस पर पड़ोस में रहने वाली आंटी पुलिस बुला ही ली। पुलिस आंटी की शिकायत पर होटल में पहुंची और एक कमरे के अंदर से लड़का-लड़की को हिरासत में लिया। दोनों को थाना ले जाने के बाद घर भेज दिया।
रिपोर्ट: अमित कुमार