पिथौरागढ़। उत्तराखंड (Uttarakhand Elections 2022) के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने पिथौरागढ़ जिले के बेरीनाग में घर-घर जाकर प्रचार किया। इसके बाद उन्होंने जनता को संबोधित किया। बेरीनाग में उत्तराखंड के सीएम पीएस धामी ने कहा कि 4.5 साल से नजर नहीं आईं पार्टियां कह रही हैं कि महंगाई बढ़ी है।
धामी ने कहा कि मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि बहुत काम चल रहा है, इस महामारी में मुफ्त टीके उपलब्ध कराए जा रहे हैं, बड़ी आबादी को मुफ्त भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है- यह पीएम द्वारा किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: यूपी चुनाव 2022: अखिलेश का योगी पर पलटवार, कहा-खून गर्म नहीं रहेगा तो सब मर जाएंगे
उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा, उत्तराखंड को डेढ़ लाख करोड़ रुपये से अधिक की योजनाएं दी गईं। यह डबल इंजन सरकार के कारण हुआ। हमने अगले 10 साल के लिए रोडमैप तैयार किया है, ताकि इसे देश का नंबर वन राज्य बनाया जा सके।