खेलो इंडिया यूथ गेम्स (Khelo India Youth Games) की मेजबानी के लिए पंचकूला के नाम पर मुहर लग गई है। हरियाणा को इसकी मेजबानी मिली थी और पंचकूला के नाम पर सीएम व खेल मंत्री ने मुहर लगा दी है। केंद्रीय खेल मंत्री किरेन रिजिजू (Kiren Rijiju) ने कहा कि मुझे खुशी और गर्व हो रहा है कि खेलो इंडिया गेम्स 2021 में पंचकूला में होंगे। रिजिजू ने कहा कि कोरोना के कारण इस साल मुकाबले नहीं होंगे। हरियाणा में होने वाली गेम्स की डेट टोक्यो ओलंपिक की डेट के बाद फाइनल की जाएगी।
खेल मंत्री की मेहनत लाई रंग
हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह का बड़ा योगदान रहा है। उन्होंने कहा कि जब भी गेम्स होते हैं तब हरियाणा ने हमेशा मेडल विनिंग एथलीट्स दिए हैं। इस मेजबानी से हमें प्रदेश में स्पोर्ट्स और एथलीट्स को ग्रोथ देने में मदद मिलेगी। पिछले ओलंपिक गेम्स में भी एक मेडल हरियाणा ने ही दिलाया था। सीएम मनोहर लाल खट्टर ने खेल मंत्री रिजिजू का मेजबानी के लिए शुक्रिया किया। उन्होंने कहा कि हरियाणा ने हमेशा अच्छा किया है 2018 में हरियाणा ओवरऑल चैंपियन रहा था, जबकि गुवाहाटी एडिशन में हरियाणा दूसरे नंबर पर रहा
रिपोर्ट: धर्मेन्द्र पटिकरा