केरल के पलक्कड़ जिलें में कुछ दिनों पहले हथिनी की दर्दनाक मौत ने इंसानियत को शर्मसार कर दिया था, जिसमें कुछ शरारती लोगों ने फल में पटाखा भरकर खिला दिया , बाद में हथिना की मौत हो गई थी.इस घटना के बाद एक फिर अब तेलंगाना में पशुओं से क्रूरता करने का ताजा मामला सामने आया है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियों में साफ तौर देखा जा सकता है कि तीन लोग एक बंदर को फंदे से लटका पिटते दिखाई दें रहे हैं. बताया जा रहा है कि ये तेलंगाना के खम्मम जिल का है.
बंदर को रस्सी से लटकाने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है. जिसके चलते लोगों के बीच आक्रोश का माहौल बन गया। लोग इस वीडियो को शेयर करते हुए निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे हैं। वन अधिकारी ने कहा कि आरोपियों ने एक बंदर को पकड़ा था और वह उसे लटकाकर अन्य बंदरों को भगाना चाहते थे। हमें बंदर का शव सड़ी हुई अवस्था में मिला था।
कहा जा रहा है कि सथुपल्ली और नजदीकी इलाकों में लोग बंदरों के आतंक से परेशान थे, जिसकी वजह से कुछ लोगों ने ऐसा कदम उठाया। इससे पहले 27 मई को केरल के पलक्कड़ में खाने की तलाश में आई गर्भवती हथिनी को कुछ लोगों ने पटाखे भरे फल खिला दिए थे, जिससे उसके मुंह में धमाका हो गया था और बाद में उसकी मौत हो गई थी।
रिपोर्ट- तंजीम राना