इंडिया न्यूज़ ट्रेंङिग

दादा की डेड बॉडी पर बैठकर रोता रहा पोता, आतंकियों ने की थी हत्या, सुरक्षाकर्मियों ने ऐसा बचाया

श्रीनगर। आतंकवादियों और जवानों के बीच जम्मू-कश्मीर में की मुठभेड़ की खबरें आती रहती है.आए दिन सुरक्षाबल आतंकियों के ठिकानें में ढूंढ कर अपनी गोली का शिकार बनाते है. पिछले कुछ दिनों में घाटी में आतंकियों को काफी तादाद में मारा गिराया है. इसके बावजूद भी आतंकी अपने नापाक हरकतों को लगातार अंजाम दें रहे है.बुधवार को सुबह के वक्त आतंकियों ने सीआरपीएफ के जवानों पर आत्मघाती हमला बोल दिया. गोलीबारी के दौरान एक स्थानिय व्यक्ति की मौत हो गई. इसके बाद मन को परेशान करने वाली तस्वीर सामने आई है, जिसमें डेड बॉडी के ऊपर तीन साले का पोता दादा की छाती पर गोलीबारी के बीच बेखौंफ बैठ गया.

गौरतलब है कि, सोपोर में बुधवार सुबह केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स (CRPF)के काफिलें पर आतंकियों ने अचानक हमला किया. ये हमला मार्केट इलाके में घात लगाकर किया गया. सुरक्षाबलों ने भी आतंकियों को फायरिंग से मुहंतोड़ जवाब दिया. इस दौरान फायरिंग में सीआरपीएफ 179 बटालियन का एक जवान शहीद हो गया, जबकि एक नागरिक की भी गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गई.

बताया जा रहा है कि मृतक नागरिक 60 साल के बुजुर्ग थे. घटनास्थल से इनकी तस्वीर सामने आई है. जमीन पर शव पड़ा हुआ है, कपड़े खून से लतपत हो गए है. और वहीं, मृत शख्स का 3 साल का पोता भी मौजूद है. फोटो में पोता अपने दादा का देखकर इंजतार कर रहा था कि- कब दादा उठेंगे और मुझे गोदी में उठाकर चल देंगे, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ, क्योंकि आतंकियों की गोलियों ने दादा के शरीर को भून दिया था. और सफेद कपड़े खून से लतपत हो गए थे. अब वो पोते को पीट नहीं बिठाकर घुमा नहीं सकते, लेकिन पोता तो घूमने की चाह में उनकी छलनी हुए सीने पर ही बैठ गया।

वहां पर मौजूद पुलिस टीम के एक सदस्य ने बच्चे को अपनी गोद में उठाया और आतंकियों के साथ चल रहे एनकाउंटर वाले एरिय से अलग किया. इससे पहले एक तस्वीर में ये बच्चा शव के पास ही मौजूद एक जवान की तरफ साफ तौर जाता दिखाई दे रहा है. आतंकियों के खिलाफ पोजिशन लिए हुए यह जवान बच्चे को दूसरी तरफ जाने का इशारा करता दिखाई दे रहा है.

रिपोर्ट- तंजीम राना

Leave a Reply

Your email address will not be published.