झांसी। उत्तर प्रदेश के झांसी जिले से हैरान करने वाली खबर सामने आई है। यहां डायल 112 पर ऐसी कॉल आ रही हैं, जिससे पुलिस वाले परेशान हो गए हैं। डायल 112 पुलिस कंट्रोल में आ रहीं मजाकिया कॉल पुलिस के लिए सिरदर्द बनती जा रही हैं। रोज आठ-दस ऐसी कॉल कंट्रोल रूम में पहुंच रही हैं जो मजाकिया तौर पर की जा रही हैं।
आपको बता दें कि डायल 112 पुलिस कंट्रोल में ऐसी कॉल आती हैं, एक युवती ने फोन कर कहा कि हैलो डायल 112…मैं सलमान खान (Salman Khan) से शादी करना चाहती हूं, शादी करवा दो। एक युवक ने कॉल करके कहा कि हैलो, पुलिस कंट्रोल रूम…सर, गर्लफ्रेंड फोन नहीं उठा रही है, प्लीज उसके घर जाकर बता करवा दीजिए।
इसके अलावा एक अन्य ने कॉल करके कहा कि पुलिस वाले भइया, मेरी बीबी लड़ाई करके मायके चली गई है, जरा उससे कह दो फोन पर बात कर ले। एक और कॉल आई कि मेरा कुत्ता खो गया है, जरा उसे ढूंढ दीजिए। इसके अलावा एक युवक ने डायल 112 पुलिस कंट्रोल में कॉल की और कहा कि लड़की के घरवाले शादी के लिए नहीं मान रहे। मेरी शादी कैसे होगी।
यह भी पढ़ें: UP Election 2022: कांग्रेस को बड़ा झटका, ये पूर्व केंद्रीय मंत्री थामेंगे भाजपा का दामन!
एक ने कहा कि पड़ोसी घर के बाहर कूड़ा डाल देते हैं, सफाई वाले गली में नहीं आ रहे, बुलवा देंगे क्या। एक और युवक ने फोन कर कहा कि एक लड़की से फ्रेंडशिप करनी है कैसे कहूं। कई बार कंट्रोल रूम में फर्जी कॉल भी आती हैं, जैसे घर में आग लग गई है, पांच लोग फंसे हैं, तुरंत फायर ब्रिगेड और पुलिस भेज दो। चौराहे पर फायरिंग हो रही है, एक आदमी को पांच गोली मार दी, जल्दी से आ जाइए। पड़ोस में झगड़ा हो गया है, पथराव हो रहा, कई घायल हो गए हैं।
यह भी पढ़ें: गणतंत्र दिवस समारोह: अरविंद केजरीवाल का बड़ा एलान, सभी ऑफिस में लगेंगी इनकी तस्वीर
डायल 112 पुलिस कंट्रोल में आ रहीं ऐसी कॉल पुलिस के लिए परेशानी का सबब बन गईं है। हालांकि पुलिस ऐसे लोगों बार-बार समझा रही, लेकिन कॉल करने वाले मानने के लिए तैयार नहीं हैं। मामले में पुलिस का कहना है कि फर्जी कॉल के साथ-साथ इस तरह की कॉल विभाग के लिए कई बार संकट पैदा कर रही हैं। पुलिस का कहना है कि ऐसे लोगों की कॉल की वजह से डायल 112 की लाइन बिजी हो जाती है और आपातकाल की स्थिति में कॉल करने वालों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
यह भी पढ़ें: सीएम योगी का हमला: जिनके लिए पाकिस्तान दुश्मन नहीं और जिन्ना दोस्त लगता…
इस मामले में एसपी ग्रामीण नैपाल सिंह का कहना है कि कंट्रोल रूम में कई फर्जी कॉल आती हैं। पुलिस मौके पर जाती है तो मामला झूठ पाया जाता है, ऐसे में खुराफात करने वालों से पुलिस की परेशानी बढ़ रही है।
रिपोर्ट: अमित सिंह