अन्य खबर

आज शुरू होगा अटल विकास यात्रा का दूसरा चरण, अमित शाह डोंगरगढ़ में दिखाएंगे हरी झंडी

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार की विकास यात्रा का दूसरा चरण आज से शुरू होगा। राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ से दूसरे चरण की शुरूआत होगी।

विकास यात्रा को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह हरी झंडी दिखाएंगे। दूसरा चरण 5 अक्टूबर तक चलेगा। दूसरे चरण के समापन कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 सितंबर को जांजगीर में जनसभा सभा को संबोधित करेंगे। विकास यात्रा का ये चरण अटल जी के नाम पर किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह 6 हजार किमी की यात्रा दूसरे चरण में करेंगे। रमन सिंह इस दौरान 45 विधानसभा क्षेत्र में जाएंगे और 42 आमसभाओं को संबोधित करने का कार्यक्रम है।

दूसरे चरण के दौरान मुख्यमंत्री कई विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन भी करेंगे। 700 करोड़ रुपए का बोनस भी मुख्यमंत्री डॉ. रमन के हाथों वितरण होगा।

आपको बता दें कि आज मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह रायपुर से सुबह करीब 11 बजे हेलीकॉप्टर से डोंगरगढ़ जाएंगे। डॉ. रमन सिंह राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के साथ मां बमलेश्वरी के मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे।

पूजा-अर्चना के बाद बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवान करेंगे, इस दौरान एक जनसभा का भी आयोजन किया गया है।

इसके बाद सीएम रमन सिंह यहां से हेलीकॉप्टर के जरिए बिलासपुर के तखतपुर पहुंचेंगे। दोपहर में सीएम यहां एक सभा को संबोधित करेंगे।
शाम करीब 5 बजे सीएम रमन सिंह तिफरा पहुंचेंगे। यहां वो शिक्षक दिवस समारोह में 5.30 से 6.00 बजे तक शामिल होंगे।

इसके बाद बिलासपुर तक रोड शो करने का कार्यक्रम तय किया गया है। सीएम बिलासपुर पहुंचकर सर्किट हाऊस में रात को करीब 8 बजे तक मीसाबंदियों से मुलाकात करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.