उत्तर प्रदेश स्पेशल न्यूज़

खेरागढ़ में मुठभेड़ के 15000 के इनामी रवि को किया गिरफ्तार

आगरा पुलिस को मिली बड़ी सफलता थाना सैंया पुलिस और क्राइम ब्रांच के संयुक्त ऑपरेशन में आगरा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। हत्या के मामले में फरार चल रहे बदमाश से पुलिस की मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ के दौरान बदमाश के पैर में लगी गोली बदमाश घायल हो हो गया है। उसके पास से हथियार भी पुलिस ने बरामद किया है।

आपको बता दें कि विगत दिनों थाना सैंया क्षेत्र में दिनदहाड़े हुई हत्या से सनसनी फैल गई थी। इस मामले में बदमाश रवि फरार चल रहा था। पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए 15 हजार का इनाम रखा दिया था। थाना प्रभारी सैंया ने बताया कि शाम को आरोपी के क्षेत्र में होने की सूचना मिली। जिस पर सीआईडब्लू, स्वाट एवं सर्विलांस टीम के साथ थाना सैयां पुलिस ने मिलकर संयुक्त ऑपरेशन किया। पुलिस को देखते ही आरोपी ने फायर कर दिया। जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लगी है। पुलिस ने उसको गिरफ्तार कर एसएन मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भेज दिया है।

विगत दिनों पहले थाना सैया इलाके में हुए दिनदहाड़े मर्डर के मुकदमे में वांछित

15 हजार के इनामी रवि मुठभेड़ के दौरान हुआ गिरफ्तार

Ciw ,स्वाट, सर्विलांस टीम के साथ सैया पुलिस के सयुंक्त ऑपरेशन में पुलिस को मिली सफलता

मुठभेड़ के दौरान आरोपी के पैर में लगी गोली

Leave a Reply

Your email address will not be published.