Dadri mela
उत्तर प्रदेश स्पेशल न्यूज़

गाय की कीमत जानकर हर कोई हैरान, रोजाना देती है 30 लीटर दूध

बलिया। उत्तर प्रदेश के बलिया में इस समय ददरी मेला लगा हुआ है। पशु मेले से प्रसिद्ध मेला शुक्रवार को परवान पर रहा। मेले में लोग गाय, बैल व बछड़े लेकर पहुंचे हैं। मेले में पशुओं की खूब खरीदारी और बिक्री हुई। मेले में दुधारू पशुओं की बिक्री के लिए दूर-दराज से काफी संख्या में व्यापारी पहुंचे। इस दौरान एक ऐसी गाय मेले में बिक्री के लिए आई जिसकी कीमत जानकर हर कोई हैरान रह गया।

दरअसल, बलिया में लग रहे ददरी मेला के नन्दीग्राम पशु मेला में शुक्रवार को जिले के किशुनीपुर के रहने वाले सीआरपीएफ के पूर्व सूबेदार हरेराम यादव की चितकबरी फिलजियन नस्ल की गाय 77 हजार रुपये में बिकी। इस गाय को खरीदने के लिए गुरुवार से ही ग्राहक आ रहे थे। लेकिन भाव ठीक नहीं लग रहे थे, शुक्रवार को आलमपुर निवासी गंगा विष्णु सिंह ने गाय को खरीदा।

बताया जा रहा है कि यह गाय रोजाना 30 लीटर दूध देती है। यह तीन किलो सुधा दाना समेत अन्य पौष्टिक दाना के साथ ही चार किलो हारा चारा और पांच किलो भूसा एक शाम खाती है। बताया गया है कि इस बछिया को पंजाब से आठ महीने पहले पूर्व सूबेदार लेकर आए थे, खिलाई अच्छी होने के चलते यह जल्द तैयार हो गई।

रिपोर्ट: अमित सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published.