road accident
उत्तर प्रदेश स्पेशल न्यूज़

दर्दनाक सड़क हादसा: ई बस ने आधा दर्जन वाहनों को रौंदा, छह की मौत, कई घायल

कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर (Kanpur) जिले में बड़ा सड़क हादसा (Road Accident) हुआ है। हादसे में छह लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। हादसे पर राष्ट्रपति ने भी शोक जताया है।

जानकारी के अनुसार, कानपुर जिले के घंटाघर से टाटमिल चौराहे तक रविवार को आधी रात इलेक्ट्रिक बस (Electric Bus) ने आधा दर्जन वाहनों को टक्कर मार दी। इलेक्ट्रिक बस ने इस दौरान 15 लोगों को कुचल डाला और बीच चौराहे पर बने ट्रैफिक बूथ से टकराकर डंपर में घुस गई।

दर्दनाक हादसे में छह लोगों की मौत हो गई। जबकि नौ से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। कई घायलों की हालत गंभीर बनी है। बताया जा रहा है कि रात करीब साढ़े ग्यारह बजे यह हादसा हुआ है।

चालक ने बस को विपरीत दिशा में दौड़ाया

इलेक्ट्रिक बस घंटाघर चौराहे से टाटमिल की तरफ जा रही थी, पुल उतरते ही बस को विपरीत दिशा में चालक ने दौड़ाया। जो भी बस के सामने आया उसे ही रौंद डाला। इसके बाद सीधे बस टाटमिल चौराहे पर बने ट्रैफिक बूथ से टकराई और फिर डंपर में घुस गई। जिसने भी इस हादसे को देखा रूह कांप गई।

हादसे के बाद बस चालक फरार

छह लोगों की इस दर्दनाक हादसे में मौत हो गई। हादसे के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस विभाग से संपर्क कर बस चालक की तलाश में जुटी है। साथ ही सीसीटीवी कैमरों के फुटेज भी पुलिस जांच कर रही है।

नौबस्ता के केशव नगर निवासी अजीत कुमार (60) की भी जान चली गई। बताया जा रहा है कि बस ने सबसे पहले स्विफ्ट कार, फिर दो बाइक, दो स्कूटी, एक टेंपो, एक जेन कार और फिर डंपर में टक्कर मारी थी। हादसे के बाद बीच सड़क पर चीख-पुकार मची थी।

डीसीपी पूर्वी प्रमोद कुमार ने बताया कि मृतकों के शव मोर्चरी रखवा दिए हैं। घायलों का इलाज चल रहा है। फरार बस चालक की तलाश की जा रही है।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने जताया शोक
दर्दनाक हादसे पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी शोक व्यक्त किया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि कानपुर में हुई बस दुर्घटना में कई लोगों के हताहत होने की खबर से अत्यंत दुःख हुआ। इस घटना में अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति मेरी गहन शोक-संवेदनाएं। मैं घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.