उत्तर प्रदेश स्पेशल न्यूज़

4 बच्चों पर देशद्रोह का मामला दर्ज… भारतीय तिरंगे पर पेशाब कर जला दिया!

उत्तर प्रदेश। लखनऊ के बाजार खाला थाना के इलाके से तिरंगा को जलाने और देश विरोधी नारे लगाने का मामला सामने आया है,जिसके बाद पुलिस ने एक 15 साल के बच्चे और अन्य तीन बच्चों के खिलाफ राष्ट्रद्रोह का केस दर्ज कर लिया गया हैं. असिस्टेंट कमिश्नर पुलिस अनिल कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि- कक्षा 9 स्टूडेंट को जूनाइल जस्टिस कोर्ट में पेश करने के बाद सोमवार को बाल गृह सुधार जेल में भेज दिया गया.

एसीपी यादव ने कहा कि -आरोपी लड़ने ने बताया है कि झंडा कूड़ेदान में पड़ा था. और कुछ बच्चों ने उस पर पेशाब कर दिया था. इसलिए हमने सोचा कि- इसे जला दिया जाए. हमनें अन्य तीन बच्चों को पहचान की. हमनें सोचा कि- वे सभी भी जूनाइल हैं. बताया जा रहा है कि -रविवार को आरोपियों ने टिकटॉक ऐप पर भारतीय झंडे को जलाने और देश के खिलाफ नारेबाजी वीडियों बनाई.

आरोपी बच्चे के परिवार का कहना है कि- उसने झंडे को जलाने का फैसला लिया, क्योंकि कुछ लड़कों ने तिरंगे पर पेशाब करने की वजह से गंदा हो गया था.वहीं दूसरी ओर स्थानिय निवासी ने चारों आरोपियों पर केस दर्ज कराया. रविकांत सिंह ने बताया कि- जब मैंने उन्हें तिरंगा को न जलाने कोशिश की तो मेरे ऊपर चारों लड़कों की ओर से हमला किया गया. बीते रविवार को शाम के समय में मैं साइकिल चला रहा था, जब मैंने देखा कि- कुछ लड़के राष्ट्रीय ध्वज को जला रहे और देश के नारेबाजी कर रहे थे, जिसके बाद मैंने उनसे रुकने के लिए कहा. वे मुझे पर ही हमला करने लगें.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.