उत्तर प्रदेश स्पेशल न्यूज़

गाजियाबाद में पति-पत्नी ने लगाई फांसी, 8 माह का बेटा घर में रोता रहा अकेला

गाजियाबाद। इंदिरापुरम के ज्ञानखंड से पति- पत्नि के फांसी लगाने का मामला सामने आया है, जिसके बाद पूरे इलाके में लोगों के बीच दहशत फैल गई. माता- पिता ने मौत को गले लगाने से पहले एक मर्तबा भी अपने आठ माह के बेटे नन्हीं जान का मन में ख्याल तक नहीं आया.आठ माह का बच्चा घर में दोनों के खुदखुशी करने के बाद अकेला रह गया. अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, इंदिरापुरम ज्ञानखंड में दंपती की पहचान पल्लवी और निखिल के रूप में हुई है.

दंपती ने फांसी लगाने से ठीक पहले निखिल की बहन अपनी ननद को एक मैसेज ड्रॉप किया था,जिसमें उसने लिखा था कि तुम जल्दी आ जाओं बच्चा घर पर अकेला है. ननद को सूचना देने के बाद पल्लवी ने ड्राइंग रूम और पति निखिल ने बेडरूम में जाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को बरामद कर लिया हैं, जिसके बाद पुलिस मामले की जांच- पड़ताल में जुट गई है.

रिपोर्ट- तंजीम राना

Leave a Reply

Your email address will not be published.