नोएडा। कोतवाली थाना फेस थ्री इलाके में एक पति ने अपनी पत्नि को गला घोंटकर मौत के घाट उतार दिया है, पत्नी के मायके वाले ने आरोप लगाया है कि- उसके पति जगवीर से किसी महिला से प्रेम- प्रसंग चल रहा था, जिसकी वजह से वह आए दिन अपनी पत्नी सोनम के साथ मार- पीट करता था.और साथ ही उससे पैसे की लगातार मांग कर रहा था. पीड़ित पत्नी की ओर से पैसे न देने पर दिमागी रूप से टोर्चर किया जा रहा था.
आरोपी जयवीर दूसरी महिला के साथ अफेयर चल रहा था, जिसके चलते उसने अपनी पत्नी का गला घोंटकर हत्या कर दी है. बाद में सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी गिरफ्तार कर लिया हैं, जिसके बाद उसको जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया है.
वहीं, महिला के माता-पिता का कहना है कि- दामाद जगवीर को 200 वर्ग गज का प्लोट खरीदकर दिया था, इसके बाद भी रोजआना उसकी मांग बढ़ती ही जा रही थी. साल 2012 में दोनों की बड़े धूमधाम से शादी कराई गई. जयवीर की ससुराल वाले जिले गाजियाबाद के खोड़ा कलॉनी के रहने वाले है.
रिपोर्ट- तंजीम राना