उत्तर प्रदेश स्पेशल न्यूज़

लड़की वाले थे नाराज कंपट्टी पर बंदूक रखकर विकास ने रिचा से की लव मैरिज

कानपुर के बिकरू में हुए शूटआउट का मुख्य आरोपी विकास दुबे उज्जैन के महाकाल मंदिर से गिरफ्तार कर लिया गया है. यूपी की पुलिस टीम उसे पिछले छह दिनों से भारत की नेपाल तक खोज रही थी, लेकिन विकास दुबे का पता नहीं लग रहा था. कुख्यात बदमाश विकास मध्यप्रेदश कनेक्शन सामने आने के बाद उसकी पुरानी जिंदिगी के बारे में बात होने लगी है. मध्यप्रदेश के शहडोल जिले के बुढार कस्बे की रिचा निगम उर्फ सोनू से विकास लगभग 20 साल पहले कानपुर में लव मैरिज की थी.

इस रिश्ते से रिचा के फेमिली वाले खिलाफ थे. उनके इस रिश्ते के खिलाफ जाने पर विकास ने सुसराल वालों को बंदूक तान दी. बताया जा रहा है कि इन दिनों विकास का काम रिचा स्वंय देख रही थी. बीती 2 जुलाई को 8 पुलिसवालों का मर्डर करने के बाद रिचा भी फरारी काट रही है. इतना ही विकास दुबे को ढूंढ के लिए देश के पांच राज्यों में अलर्ट जारी किया गया. बुधवार को यूपी एसटीएफ की एक टीम विकास की सुसराल पहंचकर यहां से विकास के साले ज्ञानेंद्र उर्फ राजू और भतीजे आदर्श को उठाकर ले गई.

दोस्ती की बहन से की शादी

25 साल पहले दोस्त की बहन से की लव मैरिज मंगलवार को विकास के साले ज्ञानेंद्र ने पुलिस को पूछताछ के दौरान बताय था कि -मैं और विकास दुबे 25 साले अच्छे दोस्त थे. साथ ही दो आपराधिक केसों में उसका विकास के साथ आने के बाद वह कानपुर से बुढार आ गया. यहीं पर अपना कारोबार कर रहा हूं. लगभग 20 साल पहले विकास ने उसकी बहन रिचा निगम से लवमैरिज की थी. इसके बाद मैंने अपनी बहन रिचा और विकास से कोई तालुक नहीं रखें. पिछले 10-15 साल से विाकस से बात भी नहीं हुई है. ज्ञानेंद्र का कहना है कि विकास ने उसके कानपुर के मकान पर अवैध रूप से कब्जा कर रखा. हालांकि, पुलि अभी भी ये बात जानने की कोशिश कर रही है कि आखिर विकास का साला शहडोल के बुढ़ार कस्बा ही क्यों पहुंचा और उसने यहां रहकर भूसे का ही कारोबार करना क्यों चुना.

ये भी पढें- विकास बोला- मैं कानपुर वाला विकास दुबे हूं, इतने में पुलिस ने जड़े थप्पड़ देखें वीडियो

 

रिचा का दुबे की बुआ के घर पर आना- जाना हो गया
विकास दुबे और रिचा की जो लव स्टोरी सामने आई है, उसके मुताबिक विकास कानपुर में शास्त्री नगर में अपनी बुआ के घर पढ़ाई करने आया था। पड़ोस में ही रहने वाले एयरफोर्स कर्मी एचपी निगम की बेटी रिचा से उसका मुलाकात का दौर शुरू हुआ।रिचा को उसके पापा प्यार से सोनू कहते थे।

इतना ही नहीं विकास दुबे ने रिचा को पाने के लिए उसके भाई से दोस्ती कर ली. दोनों के बीच इतनी गहरी दोस्ता हो गई कि विकास के हर काम में रिचा का भाई ज्ञानेंद्र साथ देने लगा। बाद में धीरे- धीरे विकास का रिचा के घर आना-जाना शुरू हो गया। विकास किसी भी बहाने से रिचा के घर पहुंच जाता। धीरे-धीरे दोनों में नजदीकियां बढ़ीं और एक दूसरे से प्यार करने लगे। इस बीच, विकास ने रिचा के माता-पिता के सामने शादी का प्रोजल रखा, लेकिन उन्होंने दूसरी जाति में शादी करने से साफ तौर पर मना कर दिया।

रिचा को भगाकर की शादी
इसके बाद रिचा के पिता ने घर में पाबंदियां लगा दीं। विकास को भी घर आने से मना कर दिया। इससे गुस्साए विकास ने उनकी कनपटी पर पिस्टल लगा दी और जान से मारने की धमकी दी। विकास 1997 में रिचा को भगाकर ले गया और लव मैरिज कर ली। कुछ दिन बाद रिचा विकास को छोड़कर वापस आ गई। बाद में विकास की धमकियों के आगे हार मान गई और फिर साथ रहने लगी। इधर, रिचा का भाई विकास का राइट हैंड बनकर काम करने लगा। उस पर कई आपराधिक केस दर्ज किए गए है.

रिपोर्ट- तंजीम राना

Leave a Reply

Your email address will not be published.