सहारनपुर। पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है. पुलिस ने छुटमलपुर रोडवेज बस अड्डे के पास से नशे कारोबारी शंकर को धर- दबोच लिया है. पुलिस द्वारा जिले टोल-नाकों पर संघन- चेंकिग अभियान चलाया गया. जिले में हर आने- जाने वाले दो पहिया और चार पहिया वाहनों की तलाशी लीं गई. इतना ही नहीं पुलिस ने मुखबिरों को आरोपी को पकड़ने के लिए सक्रिय कर दिया था.
पकड़े गए आरोपी की पहचान शंकर पुत्र सतपाल निवासी के रूप में हुई है. नशे कारोबारी कस्बे वटाला मेहल्ला कादी हट्टी का रहने वाला बताया जा रहा है. साथ ही ये भी बताया गया है कि पुलिस को यह जानकारी मिली थी कि पंजाब राज्य के गुरदासपुर जिले में भारी मात्रा नशे के इंजेक्शन को का व्यापार कर रहा था. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है, जिसके बाद पुलिस नशे कारोबारी शंकर को जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया है.
रिपोर्ट – फैसल माज