सहारनपुर। पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. एसपी देहात अशोक कुमार मीणा और सीओ गंगोह की अगुवाई में अवैध खनन समेत अपराधियों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया गया. थाना गंगोह प्रभारी भगवत सिंह ने खनन माफियों पर शिकंजा कसने के लिए टीम का गठन किया गया, जिसके बाद पुलिस की टीम को रवाना किया गया. लखनौती तिराहे के पास पुलिस को देखकर अवैध खनन माफिया भरी 12 बुग्गी-बैल को छोड़कर मौके से रफूचक्कर हो गए.
पुलिस ने बैलो को स्थानीय लोगों को सौंप कर दिया है.और साथ ही दिए गए शख्स का नाम लिख लिया है. खनन अधिकारी को कार्रवाई करने के बाद रिपोर्ट भेजी गई. इस मामले में पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है. इसके अतिरिक्त उपनिरीक्षक विकास सिंघल ने टीम के साथ फरमान पुत्र फ़ारुख निवासी मोहल्ला सबिलायत थाना गंगोह जनपद सहारनपुर को एक अवैध चाकू, मय बेटरा एक्ससाइड, एक सरिया, एक पलास के साथ गिरफ़्तार किया है.
रिपोर्ट- फैसल माज