Akhilesh Yadav
उत्तर प्रदेश स्पेशल न्यूज़

अखिलेश ने कसा तंज- IIM से सरकार को सीखना चाहिए कैसे सड़कों से गाय और सांड हटाएं ?

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने IIM के सत्र पर पलटवार किया है। अखिलेश यादव ने सवाल करते हुए पूछा कि बार-बार IIM जाने का क्या मतलब है। उन्होंने कहा कि योगी सरकार को आईआईएम से सीखना चाहिए कि कैसे सड़कों पर गाय माता और सांड नजर न आएं। सरकार सीखे कि रिवर फ्रंट को अच्छे बिजनेस मॉडल के रूप में कैसे पेश करें। मैं आईआईएम के प्रोफ़ेसर से कहना चाहूंगा प्रोफेसर यूपी सरकार को समझाएं।

रिवर फ्रंट बिजनेस मॉडल कैसे हो सकता है, इंवेस्टर समिट में सारी लाइट जला दी थीं। समिट खत्म होते ही सारी लाइटें बंद कर दी थीं। बड़े देशों की तरह रिवर फ्रेंड बनाना चाहते थे अपने शहर में रिवर फ्रंट की प्रशंसा करें।

यह भी पढें: हनी ट्रैप: दिग्विजय बोले- श्वेता जैन भाजयुमो की महामंत्री थीं, भाजपा ने आरोप सिरे से नकारे

इस दौरान अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका यात्रा पर भी तंज कसा। उन्होंने कहा कि जतना को यह बताया जाना चाहिए कि अमेरिका में क्या डील हो रही है। अमेरिका से हमारे किसानों को बर्बाद करने की डील हो रही है क्या? । अखिलेश यादव ने कहा कि ऐसी चर्चा है कि खाने-पीने की चीजें और इलेक्ट्रॉनिक गुड्स अमेरिका से आयात किए जाएंगे, जिसके कारण हमारे देश के किसानों को परेशानी होगी।
रिपोर्ट: अमित सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published.