उत्तर प्रदेश स्पेशल न्यूज़

कांग्रेसियों ने थाने का किया घेराव,यूपी पुलिस को जेल भरने की दीं चेतावनी

लखनऊ। सीएए (CAA) कानून के खिलाफ बीते साल 19 दिसंबर को लखनऊ में उपद्रव के मामले में यूपी पुलिस ने कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के चेयरमैन शाहनवाज आलम को गिरफ्तार किया. उनकी गिरफ्तारी पुलिस ने सीएम आवास के पास गोल्फ लिंट अपार्टमेंट से की है. शाहनवाज के गिरफ्तार की सूचना मिलने पर प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू और विधायक आराधना मिश्रा मोना के साथ दर्जनों की तादाद में कार्यकर्ताओं हजरतगंज कोतवाली पहुंचकर जमकर विरोध दर्ज कराया. कांग्रेस की कार्यकर्ताओं की भीड़ को देखकर पुलिस के हाथ- पांव फूल गए, जिसके बाद पुलिस को लोगों को तितर- बितर करने के लिए लाठीचार्ज करने पड़ी.

पुलिस ने कहना है कि – शहनवाज के खिलाफ प्रयाप्त सबूत मिले हैं. गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने शाहनवाज को कोतवाली लें गई। इस बात की खबर मिलने पर आनन- फानन में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार सिंह लल्लू, विधायक अराधना मिश्रा समेत कई नेता कोतवाली पहुंच गए। सभी लोगों ने शहनवाज गिरफ्तारी को लेकर पुलिस से भी तीखी- नोकझोंक भी हो गई. डीसीपी सेंट्रल दिनेश सिंह ने बताया कि- नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में बीते वर्ष 19 दिसंबर को लखनऊ को हिंसा की आग में झोंकने वाले उपद्रवी तत्वों पर प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रहा है।

रिपोर्ट- तंजीम राना

Leave a Reply

Your email address will not be published.