UP Election 2022
उत्तर प्रदेश स्पेशल न्यूज़

सीएम योगी का हमला: जिनके लिए पाकिस्तान दुश्मन नहीं और जिन्ना दोस्त लगता…

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव (UP Election 2022) की सरगर्मी ने जोर पकड़ा है। राजनीतिक दल एक दूसरे पर वार-पलटवार कर रहे हैं। मंगलवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर हमला बोला।

सीएम योगी ने ट्विट करते हुए लिखा कि, ‘जिन्हें पाकिस्तान दुश्मन नहीं लगता, जिन्ना दोस्त लगता है। उनकी शिक्षा-दीक्षा और दृष्टि पर क्या ही कहा जाए। वे स्वयं को समाजवादी कहते हैं, लेकिन सत्य यही है कि इनके नस-नस में ‘तमंचावाद’ दौड़ रहा है।’

मायावती का भाजपा और सपा पर हमला
दूसरी ओर, बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती (Mayawati) ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और समाजवादी पार्टी सरकार पर निशाना साधा।

मायावती ने ट्विट करते हुए लिखा-‘बीएसपी को छोड़ सभी पार्टियों की सरकारें राजनीति के अपराधीकरण व अपराध के राजनीतिकरण, कानून के साथ खिलवाड़ तथा अपनी पार्टी के गुण्डों व माफियाओं को संरक्षण आदि से यूपी को जंगलराज में ढकेल इसे गरीब व पिछड़ा बनाए रखकर जनता को त्रस्त करने की दोषी, किन्तु इनकी जुमलेबाजी जारी है।’

यह भी पढ़ें: UP Election 2022 : सपा की 159 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी, अखिलेश-शिवपाल लड़ेंगे चुनाव, स्वामी प्रसाद मौर्य के बेटे का नाम नहीं

वोट दें ताकि कोई आपके अधिकारों का गला ना घोंट दे: राहुल

वहीं, कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने भी नेशनल वोटर्स डे पर बड़ा बयान दिया। राहुल गांधी ने ट्विट करते हुए लिखा कि लोकतंत्र यानि असहमति, लोकतंत्र यानि शांतिपूर्ण विरोध, लोकतंत्र यानि सामाजिक समानता, लोकतंत्र यानि आपका वोट। वोट दें ताकि कोई आपके अधिकारों का गला ना घोंट दे!’

आपको बता दें कि आज से उत्तर प्रदेश में तीसरे चरण के चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। 16 जिलों की 59 सीटों पर एक फरवरी तक उम्मीदवार नामांकन करेंगे। नामांकन पत्रों की जांच  दो फरवरी तक होगी। चार फरवरी तक प्रत्याशी नाम वापस ले सकेंगे।

रिपोर्ट: अमित सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published.