Narendra Modi
उत्तर प्रदेश स्पेशल न्यूज़

यूपी चुनाव: पीएम मोदी बोले-पहले चरण के मतदान के बाद परिवारवादियों को सपने दिखने बंद, नींद उड़ी

कन्नौज। उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने चुनावी सभा को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि पहले चरण के मतदान से एक बात साबित है कि परिवारवादियों को सपने दिखना बंद हो गए हैं। उनकी नींद उड़ गई है। वह लोग जातिवाद, संप्रदायवाद फैलाकर वोटों को बांटना चाह रहे थे लेकिन उत्तर प्रदेश के लोग माफियावादियों, दंगावादियों के ख़िलाफ एक जुट होकर वोट कर रहे हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि विकास, रोजगार और निवेश के लिए शांति का माहौल पहली शर्त है इसलिए उत्तर प्रदेश आज कानून के राज को प्राथमिकता दे रहा है… योगी आदित्यनाथ ने जिस प्रकार दंगों को रोका है, हमें उसे स्थायी रूप देना है। हमें दोबारा ऐसी हरकतों को राज्य में नहीं होने देना है।

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि लोकतंत्र की व्याख्या करते हुए कहा जाता है कि जनता का, जनता के लिए और जनता द्वारा शासन। हमारे देश की घोर परिवारवादी पार्टियों ने लोकतंत्र की भावना को ही बदल दिया है। उनका मंत्र है परिवार का, परिवार के लिए और परिवार द्वारा शासन।

पीएम मोदी ने कहा कि घोर परिवारवादियों की कुनीति का एक गवाह कन्नौज का इत्र उद्योग है। इन्होंने अपने भ्रष्टाचार और काले कारनामों से यहां के इत्र कारोबार को बदनाम किया। हम इस इत्र को वैश्विक ब्रांड बनाने में जुटे हुए हैं। दुनिया में कन्नौज के इत्र का डंका बजे इसके लिए हम काम कर रहे हैं।

पीएम मोदी ने कहा कि इन्होंने मेड इन इंडिया टीकों को भाजपा का टीका बताकर गरीबों के जीवन से खिलवाड़ करने की कोशिश की। हमारी सरकार पूरी शक्ति से जुटी है कि उत्तर प्रदेश के हर गरीब को कोरोना की वैक्सीन लग जाए। लेकिन इन लोगों ने इस अभियान में भी बाधा डालने की कोशिश की।

Leave a Reply

Your email address will not be published.